'कोविड अवस्थी' वाले वीडियो से मशहूर हुई Snehil Dixit Mehra को मिला है इस Web Series में रोल
एक वायरल वीडियो से मशहूर हुईं स्नेहिल दीक्षित मेहरा को अब एक बार फिर ALT Balaji की इस Web Series में देखा जाएगा।
By Sudeep Mishra
Edited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Wed, 15 Jul 2020 06:52:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Sep 2020 10:58:32 PM (IST)

क्वारेंटीन जोशी, कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और आत्म निर्भर केलावाला नाम के स्टूडेंट्स को क्लास में पढ़ाकर सोशल मीडिया में मशहूर हुईं Snehil Dixit Mehra को अब ALT Balaji की Web Series में देखा जाएगा। उन्हें ऑल्ट बालाजी की मशहूर वेब सीरीज Apharan 2 में रोल मिला है। यह सीरीज Zee5 पर दिखती है। बता दें कि स्नेहिल का लॉकडाउन में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे उन्हें ख्याति मिली कि पूरे देश में उन्हें पहचाना जाने लगा। उन्हें इंस्टाग्राम पर BC Aunty (भेरी क्लूट आंटी) के नाम से जाना जाता है और एक मिनिट के वीडियोज बनाने में वो खास हैं।
ऐसा ही वीडियो उन्होंने 'क्लास ऑफ हीरोज' भी बनाया था जिसमें सोनू सूद समेत कई सितारों को उनके कोविड-19 से जुड़े कामों के लिए सराहा गया था। त्रिवेंद्रम से स्नेहिल ने इंजीनियरिंग पढ़ी है। इंजीनियरिंग में करियर शुरू करने से पहले स्नेहिल अपने भाई के पास मुंबई रहने गईं तो वहां दो महीने सीएनबीसी आवाज में बतौर एंटर्न काम किया।
'योरस्टोरी' को स्नेहिल बताती हैं 'एक दिन काम करने के बाद अगले दिन के फूड कूपने और 200 रुपए दिए जाते थे। एक स्टूडेंट के लिए यह काफी होते थे।' सीएनबीसी के बाद उन्होंने एक वेबसाइट 'बिजनेस ऑफ सिनेमा' में बतौर रिपोर्टर काम किया। घर का किराया भरने के लिए किए गए इस काम में उन्हें मजा आने लगा।
वो मानती है कि लेखन से उनको यकीन हुआ कि कैमरे के पीछे रहकर भी फर्क पैदा किया जा सकता है। 2018 में उन्हें ऑल्ट बालाजी के 'अपहरण' में रोल मिला। 18 सेकंड का यह सीन वायरल भी हुआ। अब वो इसके दूसरे सीजन में भी दिखेंगी।