Salmna Khan का जन्मदिन इस बार बहुत खास रहा। 27 दिसंबर को बहन Arpita Khan ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अर्पिता और आयुष के घर नन्ही परी Ayat Sharma घर आईं। अब सलमान खान की भांजी अयात की पहली झलक सामने आ गई है। आयुष शर्मा ने बेटी की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने पत्नी अर्पिता, बेटी अयात, बेटे आहिल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की।
एक तस्वीर में आयुष बेटी को प्यार करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह बेटी अयात और बेटे आहिल के साथ हैं। एक तस्वीर मां अर्पिता और बेटी अयात की है।
आयुष शर्मा ने पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया अयात का स्वागत। तुम हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाई हो। भगवान करें तुम हर किसी के जीवन को प्यार और आनंद से भर दो।'
खान और शर्मा परिवार ने बेटी के जन्म पर आधिकारिक रूप से घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी है कि हमारे घर एक बेटी आई है। इस खुशी के मौके पर, हम अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने सपोर्ट किया। हमने अपने मीडिया मित्रों और अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए एक विनम्र धन्यवाद दिया। यह यात्रा आप सभी के बिना पूरी नहीं हो सकती थी। बहुत सारा प्यार, आयुष, अर्पिता और आहिल /खान और शर्मा परिवार।'
बता दें कि सलमान खान ने जन्मदिन पर देर रात परिवार के साथ केक भी काटा था। उन्होंने आहिल को गोद में लेकर केक काटा था। उस समय अर्पिता भी मौजूद थी।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@salmankhanfanclub) on