
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान एक बार फिर मां बनने के लिए तैयार हैं। गौहर और उनके पति जैद दरबार अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की।
वीडियो में गौहर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि जैद उनके साथ डांस करते दिखे। गौहर ने पोस्ट के कैप्शन में इसे "GaZa Baby 2" कहकर अपनी खुशी जाहिर की।
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और जैद ट्रेंडिंग सॉन्ग "प्राइस टैग" पर डांस करते नजर आए। इस वीडियो में गौहर ने अपने बेबी बंप को दिखाते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। दुनिया को प्यार बांटकर नाचने दें #GazaBaby2 #allahummabaarikfiihi।" इस पोस्ट के बाद फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार कर दी।
गौहर और जैद को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने "बधाई हो" लिखा, तो भारती सिंह ने हार्ट और नजर उतारने वाले इमोजी के साथ आशीर्वाद भेजा। युविका चौधरी ने इसे "बेहद प्यारा" बताते हुए बधाई दी। सिंगर विशाल ददलानी ने लिखा, "चारों को प्यार! बाकी परिवार को भी!" जैद की बहन अनम दरबार ने "मा शा अल्लाह" लिखकर खुशी जताई।
गौहर और जैद ने 25 दिसंबर 2020 को मुंबई में शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान किराने की खरीदारी करते वक्त हुई थी। इस जोड़े ने मई 2023 में अपने पहले बच्चे बेटे जहान का स्वागत किया था। अब वे अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।
गौहर खान को "बिग बॉस 7" में अपनी शानदार मौजूदगी के लिए जाना जाता है। उन्होंने "रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर" और "इशकजादे" जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। वह इन दिनों वेब सीरीज "लवली लोला" में नजर आ रही हैं, जिसमें ईशा मालवीय भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा गौहर "फौजी 2" में विक्की जैन के साथ दिखेंगी।