Happy Birthday Divya Khosla: बॉलीवुड की एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Divya Khosla आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। कई विज्ञापनों का निर्देशन कर चुकी और कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी दिव्या टी-सीरीज म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Bhushan Kumar की पत्नी है। भूषण कुमार से दिव्या ने साल 2005 में शादी की थी।
दिव्या ने साल 2004 में फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या, भूषण से मिली थी। हालांकि उनकी यह मीटिंग पूरी तरीके से प्रोफेशनल ही थी। उन्होंने टेक्स्ट के जरिए चैटिंग शुरू की लेकिन दिव्या पीछे हटती गई क्योंकि भूषण की कैसेनोवा इमेज थी। दिव्या ने कुछ टेक्स्ट के जवाब दिए और फिर बंद कर दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैमिली से है और ऐसे किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थी जो कि कारें तेज चलाता हो। लेकिन इस बारे में भूषण ने साफ किया था कि वह अपनी कारों को लेकर काफी पजेसिव था कि किसी लड़की को बैठा नहीं सकता था। वह केवल दोस्तों के साथ जाता था।
View this post on InstagramHugging my Mickey Mouse at Disneyland 💖 #paris #nextstop #summer19 #❤️
A post shared by Sitara (@divyakhoslakumar) on
दिव्या ने मैसेज का जवाब देना बंद किया तो भूषण ने अपने कजिन अजय कपूर को दिल्ली भेजा कि वह जाए और पता करे कि दिव्या उनके टेक्स्ट के जवाब क्यों नहीं दे रही है। इस बारे में दिव्या ने अपनी मां को बताया था। जब अजय निकल गया तो भूषण ने मैसेज किया 'उसने क्या कहा? क्या उसने हां कह दिया?' यह मैसेज वास्तव में कजिन के लिए थ। तब दिव्या को महसूस हुआ कि भूषण उनके लिए सीरियस है।
भूषण ने खोसला परिवार को अपनी बहन की शादी में आमंत्रिक किया और यहीं से परिवार ने चीजों को सैटल किया। दिव्या ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'उन्होंने दिल्ली में उनकी बहन की शादी में मेरे परिवार को आमंत्रित किया था, और इस समय मेरे पेरेंट्स उनसे मिले और उन्हें वह तुरंत पसंद आ गए क्योंकि इतनी उपलब्धियों के बाद भी वह काफी विनम्र थे। मेरी मां ने उनसे शादी के लिए मुझे मनाने की कोशिश की और तब मुझे भी वह पसंद आने लगे थे। फिर हमारी शादी हुई।'
View this post on Instagram❤️❤️❤️Waiting for Diwali ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ @zoya.makeupandhair @hairbyhaseena
A post shared by Sitara (@divyakhoslakumar) on
दिव्या ने जब भूषण से शादी की तब वह केवल 21 साल की थी। वे जम्मू में वैष्णव देवी मंदिर में शादी के बंधन में बंधे। शादी के बाद दिव्या ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ने का फैसला किया और फिल्म मेकिंग सीखी। साल 2011 में बेटे रूहान का जन्म हुआ।
View this post on InstagramA post shared by Sitara (@divyakhoslakumar) on
बता दें कि दिव्या ने सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग का कोर्स किया। उसके बाद दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियोज और एड डायरेक्ट किए। 20 म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट करने के बाद साल 2014 में दिव्या ने फिल्म 'यारियां' के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। उसके बाद साल 2016 में सनम रे डायरेक्ट की। उन्होंने रणबीर कपूर की 'रॉय' प्रोड्यूस की थी। वह खानदानी शफाखाना, बाटला हाउस, मरजावां भी प्रोड्यूस कर चुकी है।