Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल के बाहर होने पर अक्षय ने चुप्पी तोड़ी, बोले- '32 साल से उनके साथ काम...'
फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल के अचानक हटने से विवाद गहराया है। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा किया है। अक्षय ने इसे गंभीर मामला बताया और कोर्ट में सुलझाने की बात कही। प्रशंसक बाबूराव की वापसी की मांग कर रहे हैं।
Publish Date: Tue, 27 May 2025 04:20:39 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 May 2025 04:22:44 PM (IST)
अक्षय कुमार ने तोड़ी हेराफेरी 3 विवाद पर चुप्पी। (फाइल फोटो)HighLights
- परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3 फिल्म
- अक्षय की कंपनी ने किया 25 करोड़ का मुकदमा
- अक्षय बोले, मामला अब कोर्ट में सुलझेगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 3 एक बार फिर विवादों के घेरे में है। फिल्म के प्रमुख अभिनेता परेश रावल के अचानक प्रोजेक्ट छोड़ने से प्रशंसकों में निराशा है, वहीं निर्माता और अभिनेता अक्षय कुमार ने इस मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। अक्षय ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि यह अब कोर्ट में सुलझेगा।
परेश रावल के खिलाफ अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। इस बीच, परेश ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि उनकी कानूनी टीम इस मामले को देख रही है।
अक्षय कुमार का बयान
- 18 मई को परेश रावल द्वारा हेरा फेरी 3 से हटने की घोषणा के बाद यह विवाद सुर्खियों में आ गया। हाल ही में हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने कहा कि मैं पिछले 32 साल से परेश के साथ काम कर रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन यह कोई ऐसी जगह नहीं है जहां मैं इस बारे में बात करूं। यह एक गंभीर मामला है और इसे कोर्ट में निपटाया जाएगा।
अक्षय ने पत्रकारों से परेश के लिए सम्मानजनक शब्दों का उपयोग करने की भी अपील की। उनके खिलाफ 'मूर्ख' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जताई। परेश रावल का पक्ष
- परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रशंसकों को बताया कि उनका प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला निर्देशक प्रियदर्शन के साथ रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। हालांकि, उन्होंने अपने अचानक बाहर निकलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, जिससे निर्देशक और निर्माता दोनों हैरान हैं।
- परेश ने यह भी कहा कि उनकी कानूनी टीम केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा दायर 25 करोड़ रुपये के हर्जाने के मुकदमे का जवाब दे रही है। प्रशंसक परेश को बाबूराव के किरदार में देखने के लिए उत्साहित थे। उनके इस फैसले से निराश हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं।