Aishwarya Rai और Hrithik Roshan मे भले ही धूम 3 और जोधा अकबर में साथ काम किया हो लेकिन रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन की इनकी जोड़ी जमती नहीं है। राकेश रोशन इस बात को सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को बेटे रितिक रोशन के साथ अपनी फिल्म में कभी कास्ट इसलिए नहीं किया क्योंकि ऐश्वर्या उनके बेटे से बड़ी दिखती है।
राकेश रोशन के सार्वजनिक रूप से कही इस बात का जवाब ऐश्वर्या ने भी दिया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि सच तो यह है कि राकेश रोशन ने अपने सभी होम प्रोडक्शन्स के लिए मुझे अप्रोच किया था।
इसी तरह एक बार राकेश रोशन ने शाहरुख खान को भी नाराज किया था। एक वक्त था जब शाहरुख और रितिक को इंडस्ट्री में काफी करीबी लोगों में माना जाता था लेकिन दोनों के बीच दूरियां आ गईं और इसका कारण कोई नहीं बता पाया। लेकिन जले पर नमक का काम इन दोनों स्टार्स की फिल्मों के बीच 2017 में हुए मुकाबले ने किया और साथ ही राकेश रोशन के शाहरुख खान को लेकर दिए बयान भी इसके लिए जिम्मेदार रहे।
कहा जाता है कि राकेश रोशन ने फिल्म काबिल की रिलीज डेट 26 जनवरी घोषित की थी। दूसरी तरफ शाहरुख को सलमान की फिल्म सुल्तान के कड़ी चुनौती का डर था इसलिए उन्होंने रईस की रिलीज डेट बदलकर 26 जनवरी कर दी।
राकेश रोशन ने इस पर स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने शाहरुख से बोला कि हम दोनों का पैसा जाएगा लेकिन वो नहीं माने, मुझे नहीं पता क्यों? मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी फिल्म की अच्छी रिपोर्ट्स सुन रहा है और यह 300 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। मैंने उन्हें यह भी कहा कि उनके प्रतियोगी सलमान और आमिर हैं जिनकी फिल्में इतना बिजनेस करती हैं तो उनके साथ कॉम्पटीशन करें बजाय रितिक के। मेरे सामने तो वो तैयार हो गए लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली। मैं उन्हों गुड लक कहना चाहता हूं, अब हम दोनों मिलकर 300 करोड़ कमाएंगे।