एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Independence Day 2024: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए काफी खास होता है, क्योंकि इसी दिन हमारे देश को आजादी मिली थी। हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। हर कोई लोकतंत्र के इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से मनाता है। इस दौरान सार्वजनिक उत्सवों में हिंदी सिनेमा के देशभक्ति भरे गीत बजाए जाते हैं, जिन्हें सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
बॉलीवुड, देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में बना चुका है। इन फिल्मों में देश भक्ति भरे डायलॉग और गाने देखने को मिले हैं, जिन्हें ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। आज हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों के कुछ देशभक्त भरे डायलॉग की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप पढ़ेंगे, तो आप में भी देशभक्ति का जुनून जाग जाएगा।
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘शौर्य’ में राहुल बोस ने लीड रोल प्ले किया था। यह एक शानदार फिल्म है। इस फिल्म का डायलॉग “बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई और नहीं होता है” को एक्टर केके मेनन ने बोला था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इन डायलॉग को समर खान, जयदीप सरकार और अर्पण मल्होत्रा ने लिखा है।
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ में आमिर खान एक आईपीएस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और सोनाली बेंद्रे जैसे कई कलाकार अहम किरदार में थे। इस फिल्म का देश भक्ति भरा डायलॉग ‘मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है।’ यह डायलॉग लोगों ने खूब पसंद किया था।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे। फिल्म का डायलॉग ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ आज भी लोगों में काफी फेमस है। 15 अगस्त के दिन यह डायलॉग आपको जरूर सुनने को मिलेगा।
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ भी एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। फिल्म में उन्होंने एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था। फिल्म में देश प्रेम की अनोखी कहानी देखने को मिलती है। ‘जय हो’ का डायरेक्शन सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने किया था। इसका डायलॉग जो काफी फेमस हुआ था वह है ‘एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं’ यह लोगों को काफी इंस्पायर करता है।
साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी देशभक्त से भरी फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसका एक डायलॉग ‘एक फौजी यह नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया वह पूछता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है’ लोगों को काफी पसंद आया था। यह डायलॉग फिल्म के लास्ट सीन में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को बोलते हैं।
सनी देओल ने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों में काम किया है। इसमें इंडियन, बॉर्डर, गदर जैसी फिल्में हैं। वहीं, इनमें से एक ‘मां तुझे सलाम’ भी है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा ने किया था। फिल्म का डायलॉग ‘तुम दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे और तुम कश्मीर मांगोगे तो हम चीर देंगे’ खूब फेमस हुआ था।
‘बॉर्डर’ फिल्म देशभक्ति के मुद्दे पर बनी है। यह फिल्म हर किसी ने देखी हुई होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में देशभक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक डायलॉग मौजूद हैं। इस फिल्म का फेमस डायलॉग ‘आज से तुम्हारी हर गोली पर दुश्मन का नाम लिखा होगा’ काफी ज्यादा फेमस हुआ था। इसे सनी देओल ने बोला था।