बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor ने फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया और तब उस उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद से उनके पास पांच फिल्में झोली में हैं। जान्हवी भी पैपराजी से घिरी रहती है और उनकी फैशन आउटिंग्स फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है।
हाल ही में जान्हवी को स्पॉट किया गया। उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ न्यूड कलर्ड टाइट पेंसिल ड्रेस पहनी थी और साथ में ब्लैड स्लिंग बैग था। उन्होंने कम से कम मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ रखा था। उनका यह लुक देखकर किसी को भी हॉलीवुड स्टार किम करदाशियां का न्यूट्रल लुक याद आ जाएगा।
जान्हवी ने इस तरह की ड्रेस पहली बार नहीं पहनी है। पिछले साल भी नवंबर में उन्होंने इसी तरह की ड्रेस या हो सकता है यही ड्रेस पहनीं थी और स्पॉट हुई थी तब भी उनका किम के साथ कम्पेरिजन किया गया था।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
किम को वैसे भी न्यूट्रल और न्यूड कलर पीसेस बहुत पसंद है और उन्हें अधिकतर स्पॉट किया जाता है।
बता दें कि किम करदाशियां का इस साल का मेट गाला लुक काफी वायरल हुआ था और इसके मेट गाला के इस शानदार लुक के लिए उन्हें काफी मेहनत और दर्द सहना पड़ा था। इस दौरान का किम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मेट गाला के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on