Jitendra Kumar को हर वो इंसान पहचानता है जो Web Series देखने में थोड़ी भी रुचि रखता है। उन्हें वो लोग भी जानते हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' देखी है। अब खबर है इस 'जीतू भैया' ने घर पर ही अपना हेअरकट करने की कोशिश की। ये कोशिश इस कदर बिगड़ी कि उन्हें अपने सभी बालों को इतना छोटा करना पड़ गया कि वो गंजे नजर आने लगे। Jitendra Kumar ने अपने इंस्टाग्राम पर इस 'गंजे लुक' की तस्वीर पोस्ट की है जिसे लगभग दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं।
जितेंद्र कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है - जब खुद का किया हेअरकट गलत हो गया। इसके जवाब में लोग ने उनसे खूब मजाक किया है और लिखा है 'ऐसा लग रहा है कि आपने हेअर ट्रांसप्लांट करवाया है'। एक नहीं कई लोगों ने लिखा है कि आपने हेअर ट्रांसप्लांट करवाया है।
View this post on InstagramWhen self hair-cut goes wrong🙃 #quarantinelook #newlook
A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1) on
बता दें कि जितेंद्र कुमार की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। जितेंद्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है 'मैं किसी योजना के तहत काम नहीं करता हूं। मैं एक्टिंग करने के लिए एक्टर बना हूं, तो वही चुनता हूं जो मुझे ऑफर हो रहा है। सिर्फ इतना ध्यान रखता हूं कि कुछ अलग कर सकूं या ऐसे किस्से सुना सकूं जो रोचक हों। लोग भी ऐसी कहानियां देख रहे हैं जो मैं कर रहा हूं तो उत्साह बना रहता है।'
जितेंद्र कुमार 'द वायरल फीवर' के लिए खास काम किया है। उनके साथ ताजा पेशकश 'पंचायत' थी। इसे प्राइम वीडियो पर काफी देखा गया। हाल ही में वो 'चमन बहार' में दिख रहे हैं जिसे कुछ हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया है। यह फिल्म रायपुर के एक पानवाले की कहानी है।