Katrina Kaif ने बोल्ड किसिंग सीन की गुलशन ग्रोवर के साथ की थी खूब रिहर्सल, Amitabh Bachchan ने किया था चीयरअप
बॉलीवुड डेब्यू फिल्म Katrina Kaif ने गुलशन ग्रोवर के साथ किया था बोल्ड सीन, Amitabh Bachchan भी थे फिल्म में।
By Sonal Sharma
Edited By: Sonal Sharma
Publish Date: Thu, 16 Apr 2020 10:29:50 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Apr 2020 11:17:03 AM (IST)

Katrina Kaif के करियर का एक समय ऐसा था जिसमें वह बोल्ड सीन करने से कतराई नहीं थी। उन्होंने साल 2003 की फिल्म बूम में गुलशन ग्रोवर के साथ बोल्ड किसिंग सीन किया था और वह भी Amitabh Bachchan की मौजूदगी में। कैजाद गुस्ताद निर्देशित इस फिल्म से कटरीना कैफ ने डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ नहीं कर पाई लेकिन कटरीना कैफ के बोल्ड अवतार ने फिल्म को लंबे समय तक खबरों में रखा था।
फिल्म बूम के एक सीन में कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर को एक लंब स्मूच सीन करना था। गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया था कि उन्हें और कटरीना कैफ को शूट करने से पहले कई बार सीन की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। कपिल शर्मा के शो में गुलशन ग्रोवर ने इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था, 'उन्होंने कटरीना कैफ के साथ रोमांटिक सीन करना था। अमिताभ बच्चन भी उसी फ्रेम में थे और उन्हें उनके सामने रोमांस करना था। गुलशन चाहते थे कि सीन सही हो तो वह और कटरीना ने शॉट देने से पहले खूब प्रैक्टिस की।' उन्होंने अन्य इंटरव्यू में यह भी बताया था कि सीन की प्रैक्टिस करते समय अमिताभ बच्चन उनके पास से गुजरे तो उन्होंने दोनों को चीयरअप भी किया था।
यूट्यूब पर इस फिल्म के सीन को काफी व्यूज मिले थे। कटरीना ने इस फिल्म के बारे में काफी समय बात भी की थी। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने कहा था, 'इसमें रिएक्ट करने जैसा क्या है? और उन सीन के बारे में नया क्या है। बूम हमेशा से ही इंटरनेट पर थी। मैं इनकार नबीं करती कि मैंने ऐसे सीन अपने अतीत में किए हैं लेकिन मैं इसमें सहज नहीं थी।'
बता दें कि ऐसी भी रिपोर्ट्स कि सलमान खान जब कटरीना कैफ के करीब आए तो उन सीन्स को सलमान खान ने हटवा दिया था।