वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी ने लगाया हॉटनेस का तड़का, पहली बार बिकनी में दिखीं
'वॉर 2' का टीजर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। रितिक-एनटीआर की टक्कर के साथ कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक सबसे ज्यादा चर्चा में है। पहली बार बिकिनी में दिखीं कियारा का लुक वायरल है। प्रेग्नेंसी और प्रोफेशनल दोनों फ्रंट पर वे सुर्खियों में हैं।
Publish Date: Tue, 20 May 2025 04:24:16 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 May 2025 04:25:12 PM (IST)
कियारा के लुक की हो रही तारीफ। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- कियारा का बिकिनी लुक वायरल
- रितिक-एनटीआर की टक्कर जबरदस्त
- सोशल मीडिया पर कियारा ट्रेंड
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। 'वॉर 2' का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तूफान मचा रहा है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रितिक रोशन की धमाकेदार वापसी के साथ-साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के विलेन किरदार ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। इन सबके बीच मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है।
1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में कियारा का सन-किस्ड बीच पर बिकिनी में ग्लैमरस अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। कियारा ने ऑन-स्क्रीन बिकिनी पहली बार पहनी है। उनका यह बोल्ड अवतार 'वॉर 2' की रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है।
कियारा का बिकिनी लुक
'वॉर 2' के टीजर में कियारा आडवाणी एक सुनहरे समुद्र तट पर बिकिनी में नजर आती हैं, जहां उनकी फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही कियारा
सोशल मीडिया पर #KiaraAdvani, #War2Teaser और #KiaraInWar2 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। एक फैन ने X पर लिखा कि कियारा ने वॉर 2 टीजर में बाजी मार ली! एक अन्य यूजर ने लिखा कि कियारा का प्रेग्नेंसी ग्लो हो या बिकिनी लुक, वो हर बार इंटरनेट तोड़ देती हैं।
'वॉर 2' टीजर में धमाकेदार एक्शन
- अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सिनेमाई दिग्गजों के साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं। टीजर में रितिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया है, जो फिल्म की कहानी को और रोमांचक बनाता है।
यश राज फिल्म्स ने जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर 20 मई को यह टीजर रिलीज किया। फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर में कियारा का कॉन्फिडेंट लुक और परफेक्ट फिगर फैंस के लिए सरप्राइज एलिमेंट रहा। कियारा की पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ
- कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह अपने पति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार माता-पिता बनने की खुशी मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया, जहां उन्होंने अपने बेबी बंप को स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया।
- प्रोफेशनल फ्रंट पर कियारा ने 'लस्ट स्टोरीज', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, उनकी हालिया रिलीज 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। खबर है कि प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने 'डॉन 3' से खुद को अलग कर लिया है।