Loveyapa Vs Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1: जुनैद खान की टक्कर हिमेश रेशमियां से, कौन निकला आगे?
लवयाप और बैडअस रवि कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। लवयाप ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि बैडअस रवि कुमार ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए। दोनों फिल्मों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वैलेंटाइन वीक में कलेक्शन में वृद्धि की उम्मीद है।
Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 06:00:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 06:00:00 PM (IST)
लवयापा और बेडएस रविकुमार में जोरदार टक्कर। (फाइल फोटो)HighLights
- लवयाप ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।
- वयाप रोमांटिक कॉमेडी, बैडअस एक्शन कॉमेडी है।
- रवि कुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। हाल ही में दो प्रमुख बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं हैं। एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयाप और दूसरी म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी फिल्म बैडअस रवि कुमार।
दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन टिकट खिड़की पर संतोषजनक शुरुआत की है और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है। वैलेंटाइन वीक के दौरान इन फिल्मों के कलेक्शन में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
लवयाप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1:
- लवयाप की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के मौके पर हुई थी और पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने शुक्रवार को कुल 9.56 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो में 5.65 प्रतिशत, दोपहर के शो में 8.27 प्रतिशत, शाम के शो में 8.56 प्रतिशत और रात के शो में 15.77 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
![naidunia_image]()
- यह फिल्म एक युवा जोड़े की कहानी पर आधारित है, जिसमें उनके फोन एक-दूसरे से बदलने के बाद उनके छुपे हुए राज और झूठ सामने आते हैं। फिल्म में जुईन खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा, योगी बाबू और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बैडअस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1:
- दूसरी ओर बैडअस रवि कुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने 17.28 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो में 13.09 प्रतिशत, दोपहर के शो में 13.80 प्रतिशत, शाम के शो में 16.75 प्रतिशत और रात के शो में 25.48 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
![naidunia_image]()
- यह फिल्म Xpose फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें रवि कुमार अपने 10 प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करते हैं। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया, सोनिया कपूर, केके ताहारपुरीया और प्रभु देवा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
लवयाप और बैडअस रवि कुमार के बजट की तुलना:
लवयाप को 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है, जबकि बैडअस रवि कुमार का बजट 20 करोड़ रुपये है।