Marjaavaan song Tum Hi Aana: 'मरजावां' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'तुम ही आना' रिलीज कर दिया है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया है। इस गाने में सिद्धार्थ का किरदार रघु उन पलों को याद करता है जब वह तारा के किरदार जोया से मिला था।
यह गाना वर्तमान और अतीत के बीच चलता है। गाने की शुरुआत में रघु के जेल में बैठा दिखता है और जोया की यादों में खोया नजर आता है। रघु के तारा को गोली मारने के साथ गाना खत्म होता है।
इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है और इसे पायल देव ने कंपोज किया है। लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं।सिद्धार्थ और तारा ने भी इंस्टाग्राम पर गाने की क्लिप शेयर की है। सिद्धार्थ ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'इरादे फिर से जाने के नहीं लाना.. तुम ही आना। मेरे मरजावां एलबम में पसंदीदा गानों में से एक। अब जारी हुआ।'
View this post on InstagramA post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on
वहीं तारा सुतारिया ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'बेवजह था सफर, बिन तेरे हमसफर..तुम ही आना।'
View this post on InstagramA post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on
फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है। उनके मुताबिक फिल्म में तुम ही आना के लगभग पांच वर्जन हैं, जिन्हें फिल्म में विभिन्न दृश्यों में यूज किया गया है।
मरजावां को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रितेश देशमुख भी हैं जो कि बौने की भूमिका में है। वे फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 8 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी।
यहां देखें पूरा गाना: