
Web Series Mastram में काम करने वाली एक्ट्रेस Rani Chatterjee इन दिनों काफी परेशान हैं। अब तो उन्होंने साफ लिख दिया है कि वो कोई भी आत्मघाती कदम उठा सकती हैं। रानी ने मुंबई पुलिस से मदद मांगते हुए कहा है कि धनंजय सिंह नामक एक इंसान उन्हें सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा है। एक्ट्रेस ने डिप्रेशन पर भी बात कही है। उन्होंने माना है कि धनंजय के पोस्ट की वजह वो आत्महत्या के विचारों से जूझ रही हैं। हिन्दी में लिखी उनकी पोस्ट से साफ महसूस होता है कि वो लंबे समय से डिप्रेशन से लड़ रही हैं।
रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है 'मैं अब बहुत डिस्टर्ब हो चुकी हूं। अक्सर मैं मजबूत बने रहने और पॉजिटिव बने रहने की बातें करती हूं पर अब नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई साल से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की। मैंने कई लोगों से बात की पर सभी ने कहा इसे इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं, बुढ़िया हूं या कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है और लोग मुझे ये सब भेजते हैं और कहते हैं इग्नोर करो।'
View this post on Instagram@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up
A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on
वो आगे लिखती हैं 'मैं कई साल से इसे लेकर परेशान हूं। शायद यह चाहता है कि मैं जान दे दूं। इसकी वजह से मेरी जिंदगी में तनाव है। मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करूंगी कि अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसकी जिम्मेदारी धनंजय सिंह की होगी। मैंने सायबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है। पर मैं जानती हूं कि ये सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए लिखता है। मैं हताश हो चुकी हूं। अब हिम्मत नहीं बची, या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं। अब और बर्दाश्त नहीं होता। #suiside'।