Mission Impossible The Final Reckoning: टॉम क्रूज की फिल्म एडवांस बुकिंग में दिखा रही जलवा, ब्लॉकबस्टर ओपनिंग का वादा
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग 17 मई को भारत में रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह फ्रेंचाइजी का अंतिम भाग है जिसमें एथन हंट की टीम एक खतरनाक AI से टकराएगी। फिल्म का प्रीमियर 14 मई को कान्स में होगा।
Publish Date: Wed, 14 May 2025 04:44:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 May 2025 04:44:22 PM (IST)
टॉम क्रूज का दिखेगा एक्शन अवतार। (फाइल फोटो)HighLights
- भारत में एडवांस बुकिंग में 45,000 से अधिक टिकट बिके।
- टॉम क्रूज की मौजूदगी फिल्म का मुख्य आकर्षण बनी।
- पीवीआर और सिनेपोलिस से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलीं।
मनोरंज डेस्क, इंदौर। टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 17 मई को भारत में रिलीज होने वाली यह फिल्म लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का अंतिम अध्याय है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही टिकटों की बिक्री ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है, जो प्रशंसकों के बीच इस फिल्म के प्रति दीवानगी को दर्शाता है।
भारत में एडवांस बुकिंग का जोरदार रिस्पॉन्स
- भारत में फिल्म के टिकटों की मांग तेजी से बढ़ रही है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ही 11,000 से अधिक टिकट बिक गए। मंगलवार 13 मई को रात 10 बजे तक भारत की शीर्ष तीन राष्ट्रीय सिनेमा चेन में 45,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी थी।
2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में ओपनिंग पर लगान में 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सैकनिल्क के अनुसार इस सीक्वल के 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक की ओपनिंग करने की उम्मीद है।
पीवीआर-इनॉक्स लिमिटेड के चीफ बिजनेस प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी हेड कमल गियानचंदानी ने कहा कि मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग को असाधारण रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले 24 घंटों में जबरदस्त गति देखी गई, जो भारत में सिनेमा के प्रति उत्साह को दर्शाता है। टॉम क्रूज बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा आकर्षण हैं। सिनेपोलिस इंडिया में भी उत्साह
सिनेपोलिस इंडिया के एमडी देवांग संपत ने कहा, “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग की एडवांस बुकिंग हमारे लिए 479 स्क्रीन्स पर एक बड़ा मील का पत्थर है। हमने लंबे समय बाद किसी हॉलीवुड रिलीज के लिए इतनी उत्सुकता देखी है।”
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के बारे में
- यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं कड़ी है, जो 2023 की मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग की कहानी को आगे बढ़ाएगी। टॉम क्रूज का किरदार एथन हंट और उनकी टीम एक खतरनाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन ‘द एंटिटी’ के खिलाफ विनाशकारी लड़ाई में उतरती है।
- फिल्म का निर्देशन क्रिस मैकक्वेरी ने किया है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की कई फिल्में निर्देशित की हैं। उन्होंने एरिक जेंडरेसन के साथ मिलकर इस अंतिम अध्याय की पटकथा लिखी है।
- टॉम क्रूज के साथ फिल्म में हेली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वनेसा किर्बी, पॉम क्लेमेंटिएफ, शी व्हिघम, एंजेला बैसेट, इसाई मोरालेस, हेनरी स्जेर्नी, होल्ट मैक्कलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस जैसे सितारे नजर आएंगे।
रिलीज डेट
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग 23 मई को अमेरिका में रिलीज होगी, जबकि भारत में यह 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा फिल्म का प्रीमियर 14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होगा।