
Mother’s Day 2023: आज यानी 14 मई को सभी लोग मदर्स डे मना रहे हैं। ये दिन बच्चों और मां दोनों के लिए काफी स्पेशल होता है। वैसे तो हर एक दिन मां को डेडिकेट होता है। मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए हर कोई कुछ न कुछ खास जरूर करता है। वहीं बॉलीवुड भी किसी भी खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने में पीछे नहीं हटता है। बॉलीवुड में ऐसी कई सारी फिल्में हैं, जिनकी कहानी मां पर आधारित हैं। ये फिल्में मां को डेडिकेट हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।
श्रीदेवी स्टारर ये फिल्म देवकी नाम की मां के बारे में हैं। ये फिल्म श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी, जिसमें स्ट्राॅन्ग माॅम के लुक में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं।
साल 2015 में आई फिल्म मां और बेटी के अनूठे रिश्ते को दर्शाती है। मदर्स डे पर ये फिल्म आपका दिन बना सकती है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बेटी को किसी भी हाल में पढ़ा लिखाकर काबिल अफसर बनाना चाहती है। अपनी बेटी को किसी मुकाम तक पहुंचाने के लिए वे एक अलग तरीका निकालती है।
इस फिल्म में काजोल लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं। एस सिंगल मदर जिसने अपनी पूरी जिंदगी अकेले ही अपने बेटे विवान को पाला हो, वह उसकी देखरेख में खुद के लिए जीना भूल जाती है। इस फिल्म की कहानी काफी खूबसूरती है।
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म काफी बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी है। ये फिल्म समाज को आइना दिखाती है, जो ये मानते हैं कि एक उम्र के बाद कोई महिला मां नहीं बन सकती है। फिल्म में नीना गुप्ता ने ये बोल्ड और चैलेंजिंग रोल प्ले किया था।
ये फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है, जो सरोगेसी की मदद से मां बनती है, लेकिन अपने बच्चे को पालने के लिए वो अपना एक्ट्रेस बनने का सपना छोड़ देती है। हालांकि, इसमें कोई भी नकारात्मक पहलू नहीं होता है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, मां और बेटे का बाॅन्ड उतना ही खूबसूरत होता जाता है।