एक्ट्रेस Pooja Bedi की बेटी Alaya Furniturewalla का आज 28 नवंबर को जन्मदिन है। जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली Alaya पहले से ही सोशल मीडिया सेंसेशन है। अपनी सेल्फीज से लेकर बिकिनी फोटोज के कारण वह इंस्टाग्राम की हॉटेस्ट सेलिब्रिटी बन गई है। Alaya का बॉलीवुड डेब्यू नितिन कक्कड़ की 'जवानी जानेमन' के साथ होने वाला है। इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। Alaya Furniturewalla के 3,92,000 फॉलोअर्स हैं। वह पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी है।
Alaya सबसे पहले तब सुर्खियों में आई थी जब साल 2014 में उसकी रामानंद सागर की पड़पोती के साक्षी चोपड़ा से उनकी सार्वजनिक तौर पर लड़ाई हो गई थी।
28 नवंबर, 2014 को मुंबई में ट्रायस्ट पब में उनकी और साक्षी चोपड़ा के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई थी। जब वह पब में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थी, तब साक्षी अपनी मां और उसकी दोस्त के साथ थी। बाद में Alaya की मां पूजा बेदी और साक्षी की मां मीनाक्षी चोपड़ा भी भिड़ गईं। झगड़े के बाद पूजा बेदी ने मां और बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
View this post on InstagramV I B E S Photo cred: the very patient @sahibtakkar
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on
Alaya ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक साल का फिल्म डायरेक्शन कोर्स और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एक साल का एक्टिंग कोर्स किया है। भारत आने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेनिंग शुरू की। उन्होंने कई एक्टिंग, डांस और सिंगिंग क्लासेस लीं। इसके बाद फिल्मों के ऑफर आने लगे। भले ही अपने पिता कबीर बेदी की तरह पूजा बेदी का करियर ज्यादा उड़ान नहीं भर पाया हो लेकिन वह चाहती है कि उनकी बेटी का करियर सही तरीके से आगे बढ़े।
साल 2016 में पूजा बेदी ने घोषणा की थी कि बेटी को साल 2018 में बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा लेकिन महीने भर बाद पूजा ने मीडिया को बताया कि उन्हें लगता है कि बेटी डेब्यू के लिए अभी तैयार नहीं है और तभी कदम रखेगी जब पूरी तरह कॉन्फिडेंट होगी। हर स्टार किड की तरह वह भी पैपराजी से घिर जाती है।
साल 2017 में जोधपुर में वह नफीसा अली के बेटे के साथ फोटोशूट के दौरान भीड़ से घिर गई थी। इस घटना के बाद से वह अपनी बॉलीवुड यात्रा की शुरुआत से पहले ज्यादा अटैंशन नहीं चाहती है।
सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोज के कारण जरूर उन्हें खराब कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह उन्हें इग्नोर कर देती है। कुछ समय पहले तक जरूर हर कमेंट उनके लिए मायने रखते थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'अगर मेरे क्लीवेज दिख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सहमति दे रही हूं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं 'यह मांग' रही हूं। मैं अपने ब्रेस्ट्ल से ज्यादा कुछ हूं और वे मुझे परिभाषित नहीं कर सकते।'
View this post on InstagramPhoto by the super talented @bitcreate
A post shared by Alaya F (@alaya.f) on
आलिया का डांस वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे देखकर साफ लग रहा है कि वह पूरी तैयारी के साथ फिल्मी दुनिया में एंटर करने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Alaya F (@alaya.f) on