Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने पहले सप्ताह में भारत में ₹90.27 करोड़ की कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन ₹118 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म की कहानी एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी की 75वीं रेड पर आधारित है। यह फिल्म जून या जुलाई 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Publish Date: Thu, 08 May 2025 01:03:53 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 May 2025 01:03:53 PM (IST)
रेड 2 कर रही जबरदस्त कमाई। (फाइल फोटो)HighLights
- 'रेड 2' ने पहले सप्ताह में ₹90.27 करोड़ कमाए।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹118 करोड़ तक पहुंचा।
- फिल्म की कहानी 75वीं रेड पर आधारित है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। अजय देवगन की नई फिल्म ‘रेड 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है, हालांकि बुधवार को इसकी कमाई में कमी देखी गई। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 90 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद शुक्रवार को 12 करोड़, शनिवार को 18 करोड़ और रविवार को 21.50 करोड़ रुपए कमाए।
सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई, जो 7.5 करोड़ और 6.75 करोड़ रुपए की कमाई रह गई। बुधवार को फिल्म ने लगभग 4.52 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90.50 करोड़ रुपए हो गया।
वर्ल्ड वाइल्ड बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ के आंकड़ा पार
वर्ल्ड वाइल्ड बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर 118 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में फिल्म का सकल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102 करोड़ रुपए है। यह फिल्म दर्शकों के बीच ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। इसमें अजय देवगन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।
हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- दिन 1: 19.25 करोड़ रुपए
- दिन 2: 12 करोड़ रुपए
- दिन 3: 18 करोड़ रुपए
- दिन 4: 21.50 करोड़ रुपए
- दिन 5: 7.5 करोड़ रुपए
- दिन 6: 6.75 करोड़ रुपए
- दिन 7: 4.52 करोड़ रुपए
कुल: 90.50 करोड़ रुपए
फिल्म की कहानी
![naidunia_image]()
- राज कुमार गुप्ता ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने एक बार फिर ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है। इस सीक्वल में रितेश देशमुख विलेन बनकर आए हैं। वाणी कपूर ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है।
फिल्म की कहानी अमय पटनायक के 75वें रेड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वह 4,200 करोड़ रुपए से अधिक की काली कमाई का खुलासा करता है। एक भ्रष्ट राजनेता के साम्राज्य को खत्म करता है। कब होगी ओटीटी रिलीज (Raid 2 Movie OTT Release)
‘रेड 2’ के स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स ने हासिल किए हैं। यह फिल्म जून या जुलाई 2025 के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ‘रेड’ फ्रैंचाइजी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली फिल्म ने अपने लाइफटाइम कलेक्शन में 103 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘रेड 2’ अपने मौजूदा प्रदर्शन के साथ पहली फिल्म के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की राह पर है।