The Raja Saab Teaser: प्रभास की फिल्म द राजा साहेब का टीजर लॉन्च, डर और हंसी का मिलेगा डोज|
साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें वह एक मस्तीभरे युवक की भूमिका में दिखते हैं। फिल्म में रोमांच, कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण है। यह 5 दिसंबर 2025 को मल्टी-लैंग्वेज में रिलीज होगी। फैंस का उत्साह देखते ही बनता है।
Publish Date: Mon, 16 Jun 2025 04:17:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jun 2025 04:19:28 PM (IST)
प्रभाष की फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- प्रभास की मस्तीभरी भूमिका में दमदार वापसी।
- 30 फीट कटआउट पर दूध से हुआ अभिषेक।
- टीजर में हवेली, आत्माएं और छुपा खजाना दिखा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का टीजर सोमवार को जारी कर दिया गया। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं, जो अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग और इमोशनल टच के लिए जाने जाते हैं।
टीजर के लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। फैंस ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर टीजर को देखकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने एक 30 फीट ऊंचे कटआउट का दूध से अभिषेक कर अभिनेता को उनकी 'विंटेज' स्टाइल में वापसी पर बधाई भी दी।
भूतिया हवेली और 'राजा' के खजाने की कहानी
- टीजर की शुरुआत एक विशाल और डरावनी हवेली से होती है, जिसमें छुपा हुआ खजाना और आत्माओं की भरमार है। हवेली का पूर्व मालिक 'राजा' अपने धन को किसी और के हाथ लगने नहीं देना चाहता। यह इस कहानी की मुख्य कड़ी बनती है।
- प्रभास इस बार एक मस्तीखोर युवा के किरदार में हैं, जो निधि से मोहब्बत करता है। खुद को शाहरुख खान की तरह प्यार करने वाला बताता है। टीजर में मालविका मोहानन का किरदार भी है, लेकिन जैसे ही प्रभास इस हवेली में प्रवेश करता है, सब कुछ बदल जाता है। वह आत्माओं से रूबरू होता है।
कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का दमदार मिक्स
'द राजा साब' में रोमांच, हंसी और डर देखने को मिलेगा। टीजर देखकर साफ है कि प्रभास इस फिल्म में एक बार फिर से हल्के-फुल्के और कॉमेडी किरदार में लौटते नजर आ रहे हैं, जिसे उनके फैंस लंबे समय से मिस कर रहे थे।
स्टारकास्ट और तकनीकी टीम ने बढ़ाया उत्साह
- फिल्म में प्रभास के साथ रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और मालविका मोहानन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह स्टारकास्ट फिल्म को ग्लैमर और विविधता दोनों देती है।
- फिल्म का निर्माण पीपुल मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। निर्माता टी. जी. विश्वप्रसाद हैं। निर्देशन का जिम्मा संभाला कार्तिक पलानी ने संभाला है। संगीत मशहूर संगीतकार थमन एस साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का टीजर सोमवार को जारी कर दिया गया। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं, जो अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग और इमोशनल टच के लिए जाने जाते हैं। टीजर के लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। फैंस ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर दिल, आग और हार्ट-आई इमोजी से टीजर पर प्रतिक्रिया दी, बल्कि एक 30 फीट ऊंचे कटआउट का दूध से अभिषेक कर अभिनेता को उनकी 'विंटेज' स्टाइल में वापसी पर बधाई भी दी।
भूतिया हवेली और 'राजा' के खजाने की कहानी
टीजर की शुरुआत एक विशाल और डरावनी हवेली से होती है, जिसमें छुपा हुआ खजाना और आत्माओं की भरमार है। हवेली का पूर्व मालिक 'राजा' अपने धन को किसी और के हाथ लगने नहीं देना चाहता, और यही इस कहानी की मुख्य कड़ी बनती है।
- प्रभास इस बार एक मस्तीखोर युवा के किरदार में हैं, जो निधि से मोहब्बत करता है और खुद को शाहरुख खान की तरह प्यार करने वाला बताता है। टीजर में मालविका मोहानन का किरदार भी उनसे आकर्षित दिखता है। लेकिन जैसे ही प्रभास इस हवेली में प्रवेश करता है, सब कुछ बदल जाता है और वह आत्माओं से रूबरू होता है।
कॉमेडी, हॉरर और रोमांस का दमदार मिक्स
'द राजा साब' में रोमांच, हंसी और डर देखने को मिलेगा। टीजर देखकर साफ है कि प्रभास इस फिल्म में एक बार फिर से हल्के-फुल्के और हास्यप्रद किरदार में लौटते नजर आ रहे हैं, जिसे उनके फैंस लंबे समय से मिस कर रहे थे।
स्टारकास्ट और तकनीकी टीम ने बढ़ाया उत्साह
फिल्म में प्रभास के साथ रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और मालविका मोहानन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह स्टारकास्ट फिल्म को ग्लैमर और विविधता दोनों देती है। फिल्म का निर्माण पीपुल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले हो रहा है। निर्माता टी. जी. विश्वप्रसाद हैं। निर्देशन का जिम्मा संभाला कार्तिक पलानी ने हैं।
रिलीज डेट और भाषाओं की जानकारी
‘द राजा साब’ का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज होगी और इसे तेलुगु (मूल), हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दर्शक देख सकेंगे।।
रिलीज डेट और भाषाओं की जानकारी
‘द राजा साब’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज होगी। इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दर्शक देख सकेंगे।