
Ranbir and Alia Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का खूबसूरत दिन आखिर आ ही गया है। रणबीर और आलिया आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ होने की तैयारी चल रही है। 13 अप्रैल को धूमधाम के साथ मेहंदी की रस्म हुई। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी समेत सभी घरवालों और दोस्तों ने मेहंदी रचाई। बॉलीवुड के कई फेमस गानों पर सबने जमकर डांस किया और धमाल मचाया। रणबीर अपनी इमेज की तरह ही अपनी शादी से जुड़ी सभी खबरों को सीक्रेट रखना चाहते हैं और काफी हद तक इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। इसीलिए शादी की तारीख से लेकर रिसेप्शन वेन्यू तक के बारे में कुछ साफ-साफ पता नहीं चल पा रहा है। प्री-वेडिंग फंक्शन के बीच अब खबर आ रही है कि रिसेप्शन की जगह बदल दी गई है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी और मेहंदी की रस्म कल संपन्न हो गई है, लेकिन अब रिसेप्शन को लेकर खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद होने वाला रिसेप्शन ताज होटल में नहीं होगा। अभी तक ये खबर थी कि शादी के बाद मुबंई के ताज कोलाबा होटल में कपल ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और आलिया का रिसेप्शन अब ताज कोलाबा में नहीं, बल्कि वास्तु में ही होगा, जहां कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक होने की कसमें खाएंगे। वहीं रिसेप्शन 16 अप्रैल को होने वाला है।
रणबीर की बारात को लेकर भी संशय
वहीं खबरों की मानें तो रणबीर कपूर की बारात भी नहीं निकलेगी। बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बारात निकालने के लिए लोकल अथॉरिटी से किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई है। रणबीर के घर के आस-पास तो सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे घर की फूलों और लाइटिंग से सजावट की गई है और घरवालें अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसकी एक झलक नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी में दिखाई है।