Ranveer Singh Nude Photoshoot Bollywood Reaction: रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवा के सभी को हैरान कर दिया है। अब हर तरफ उनके इस फोटोशूट की चर्चा हो रही है। रणबीर ने यह फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए करवाया है, जिसमें वह न्यूड होकर स्टाइलिश अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर बॉलीवुड की हस्तियों ने अलग-अलग रीएक्शन दिए हैं।
पूनम पांडे ने कहा कि तुमने तो मेरे ही काम में मुझे ही हरा दिया है। मालूम हो कि पूनम पांडे अक्सर अपने न्यूड फोटोज को लेकर और इससे जुड़े बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
स्वरा भास्कर ने एक मैगजीन के लिए रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लोगों से उनकी तस्वीरों को 'नैतिक मुद्दा' नहीं बनाने के लिए कहा।
बंगाली एक्ट्रेस और राजनेता मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अभिनेता की बोल्ड तस्वीरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी तरह की तस्वीरों में पोज देने वाली महिला को वही प्रतिक्रिया मिलेगी। मिमी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “रणवीर सिंह के फोटोशूट के साथ इंटरनेट यूजर्स एक्टिव हो गए और ज्यादातर कमेंट्स फायर इमोजी थे। अगर यह औरत होती तो क्या तारीफ भी इतनी ही होती, या आपने उसका घर जला दिया होता, उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे शर्मसार कर दिया होता।”
Daily cases of injustice & oppression in India, but sure.. our outrage is reserved for @RanveerOfficial ’s photos! I mean, seriously.. don’t like it, don’t look at it! Not your cup of tea, don’t drink it! But don’t ‘thopo’ ur preferences on us! And no, this isn’t a moral issue!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 22, 2022
Don’t be mad at Ranveer Singh because he actually looks the way you THINK you look naked.
— Vir Das (@thevirdas) July 22, 2022
You beat me at my own game. @RanveerOfficial pic.twitter.com/qrnnGUrJvT
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) July 22, 2022
Internet broke with Ranveer singh’s latest photoshoot and comments were 🔥🔥🔥(mostly).Just wondering if the appreciation would hav been same if she was a woman.Or would u have burned her house down,taken up morchas given her a death threat and slut shamed her.(1/1)
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) July 21, 2022
.@RanveerOfficial: the Last Bollywood Superstar https://t.co/mMuFPyFP44 pic.twitter.com/eQkD3baj17
— Paper Magazine (@papermagazine) July 21, 2022
सोशल मीडिया पर यूजर ले रहे चटखारे
रणवीर के न्यूड फोटोशूट की खबर पर अब सोशल मीडिया पर भी यूजर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने रणवीर की फोटो पर लिखा, बस यही देखना बाकी था। कई लोग इस काम के लिए रणवीर को ट्रोल भी कर रहे हैं और उन्हें मोगली बता रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि दीपिका पादुकोण ने कपड़े नहीं दिए। वहीं कुछ यूजर्स ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को उग्र भी बताया है। वैसे रणवीर की इन तस्वीरों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी डिक्शनरी में नामुमकिन नाम का कोई शब्द नहीं है।
रणवीर सिंह से पहले एक्टर राहुल खन्ना भी न्यूड फोटोशूट करवा कर चर्चा में रह चुके हैं। राहुल की फोटो देखने के बाद भी हर कोई हैरत में था। मलाइका अरोड़ा से लेकर नेहा धूपिया ने भी रणवीर की फोटो पर रिएक्शन दिया है।