Rhea chakraborty arrested by NCB: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में ड्रग्स का एंगल अब बहुत बड़ा हो गया है। तीन दिन की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया का मेडिकल टेस्ट कराया गया। कोरोना की जांच कराई गई जो कि निगेटिव आई। इसके बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीपी रविवार से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। रिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 सी और 28 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत 6 महीने से लेकर 10 साल तक की सजा हो सकती है। इसी कानून की धारा 29 का भी जिक्र है, जिसे आपराधिक साजिश मानी जाती है।
एनसीबी की इस कार्रवाई के बाद सुशांत की बहन ने ट्वीट किया कि भगवान उनके साथ है। वहीं रिया के वकील संदीप मानशिंदे ने कहा, रिया के खिलाफ तीन-तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। उसे सुशांत सिंह से प्यार करने की सजा दी जा रही है। उसकी खता यह है कि वह एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी। आगे की कार्रवाई के लिए रिया को अस्पताल ले जाकर जांच करवाई जाएगी। रिया, उसके भाई शौविक और सैम्युअल मिरांडा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। रिया इस मामले में गिरफ्तार होने वाली 10वीं आरोपित हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने उनकी जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। रातभर एनसीबी लॉकअप में रहने के बाद रिया को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।
एनसीबी ने मंगलवार को रिया से लगातार तीसरे दिन करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद दोपहर बाद 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एनसीबी के उपनिदेशक (ऑपरेशंस) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रिया के परिवार को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। रिया को उनकी वाट्सएप चैट से मिली जानकारियों और उनसे पहले गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने कोर्ट में पेशी के दौरान रिया को अपनी हिरासत में देने की मांग नहीं की। इसका कारण बताते हुए एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक जैन ने कहा कि उन्हें पर्याप्त सुबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पिछले कुछ दिनों में उनसे पर्याप्त पूछताछ की जा चुकी है इसलिए अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है।
कई और लोग फंस सकते हैं शिकंजे में
सूत्रों के अनुसार, एनसीबी अधिकारियों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों से मुंबई के ड्रग सिंडीकेट से जुड़े कई और लोगों के बारे में पता चला है। रिया इस मामले में भी मुख्य आरोपित है। माना जा रहा है कि अब एनसीबी इस नई दिशा में भी जल्द अपनी कार्रवाई शुरू कर सकती है।
हो सकती है 10 साल तक की सजा
रिया से पहले इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के एक अन्य घरेलू सहायक दीपेश सावंत के अलावा ड्रग के धंधे में लिप्त छह खुदरा व्यापारी (ड्रग पेडलर्स) शामिल हैं। रिया पर भी शौविक, सैमुअल और दीपेश की तरह एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। रिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 27ए, 28 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से कुछ धाराओं में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। रिया पर नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त यानी ड्रग सिंडीकेट में शामिल होने का भी आरोप है।
कभी-कभार ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी
रिया ने एनसीबी को बताया कि सुशांत 2016 से ही ड्रग्स लेते थे और वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। रिया एनसीबी के सामने स्वीकर कर चुकी हैं कि उन्होंने पार्टिंयों में कभी-कभार शौकिया तौर पर ड्रग्स या शराब का सेवन किया है, लेकिन वह इसकी आदी नहीं है। रिया यह भी मान चुकी हैं कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का भुगतान करती थीं। एनसीबी को इन भुगतानों के इलेक्ट्रॉनिक सुबूत भी मिल चुके हैं जो रिया के विरुद्ध जा सकते हैं।
Rhea chakraborty के माथे पर शिकन नहीं
Rhea chakraborty को जब एनसीबी के दफ्तर से बाहर लाया गया और मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने मीडिया की ओर हाथ हिलाया। माना जा रहा है कि यह भी Rhea chakraborty की रणनीति का हिस्सा है। वह खुद को आत्मविश्वास से भरपूर दिखाना चाहती हैं।