Ritika Bhavnani Photos: बाॅलीवुड वर्ल्ड में अपनी एक्टिंग और स्टाइल से हमेशा तहलका मचाने वाले एक्टर रणवीर सुर्खियों में बने ही रहते है। वे आज के यंगस्टर्स के बीच काफी चर्चित है। रणवीर ने काफी कम समय में फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। वहीं रणवीर की पत्नि यानि कि बाॅलीवुड की एक्सिलेंट एक्ट्रेस दीपिका की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। दीपिका ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने अलग-अलग लुक से सभी को हैरान कर दिया था। आज हम दीपिका और रणवीर की लाइफ पर चर्चा नहीं करेंगे बल्कि हम आपको रणवीर की बहन रितिका भवनानी से परिचय करवाएंगे। जो कि बेहद ही खूबसूरत है और लाइमलाइट से दूर ही रहती है।
बला की खूबसूरत है रणवीर की बहन रितिका
रणवीर की बहन रितिका की खबरें कम ही आती है। ग्लैमर इंडस्ट्री से भी उन्हें कोई खास लगाव नहीं है। वे सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टि नहीं रहती है। लेकिन इनके हुस्न की चर्चा कई बार हो चुकी है। रितिका की खूबसूरती अच्छी-अच्छी बाॅलीवुड हसीनाओं को भी फेल कर देती है। रितिका को अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिकली सबके सामने रखना पसंद नहीं है। लेकिन आए दिन वे कहीं न कहीं स्पाॅट होती रहती है। रणवीर अपनी बहन से काफी करीब है। दोनों भाई-बहन की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। रणवीर अपनी बहन को छोटी मां बुलाते है क्योंकि वे उनका एक मां की तरह ही ख्याल रखतीं है।
रणवीर-दीपिका की शादी से वायरल हुई रितिका की तस्वीरें
रणवीर और दीपिका की शादी के समय की रितिका की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। रितिका का स्टाइल भी बहुत ही शानदार है। वे सिंपल और एलिगेंट लुक में रहना पसंद करती है। उनके हर एक लुक में सादगी के साथ-साथ राॅयल्टी भी दिखाई देती है। रणवीर की बहन रितिका को एक्टिंग का भी शौक रहा है। वे बतौर एक्ट्रेस टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है। रितिका शादीशुदा है। उन्होेंने शादी के बाद से एक्टिंग की दुनिया से दूरियां बना ली थी।