
Saaho का नया गाना 'एन्नी सोनी' रिलीज हो गया है। दो दिन पहले इस गाने की झलक जारी हुई थी। यह 'साहो' का दूसरा गाना है। कमाल का वीडियो बना है इसका। इसमें प्रभास को जेब में हाथ डालकर नाचते हुए देखना अलग ही अनुभव है। श्रद्धा कपूर भी बढ़िया हैं लेकिन प्रभास की बात यहां अलग है। गाने को शानदार विदेशी लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। ये लोकेशन्स देखकर शाहरुख के 'गेरुआ' की याद आ जाती है।
इस गाने में आवाज है गुरु रंधावा की और तुलसी कुमार की। गुरु रंधावा की आवाज पर प्रभास का चेहरा है। धुन भी गुरु रंधावा ने ही बनाई है। कुलमिलाकर गाना देखने और सुनने लायक है। मान के चलिए इस फिल्म का यह दूसरा गाना भी हिट है। दिलचस्प स्टारकास्ट, हाई-ऑक्टेन एक्शन और गानों से 'साहो' फिल्म खूब चर्चा में है। अब तो इसकी रिलीज में केवल 28 दिन शेष हैं।
View this post on InstagramA post shared by Prabhas (@actorprabhas) on
कुछ दिन पहले रिलीज हुए गाने 'साइको सैयां' में भी प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच की गजब की केमिस्ट्री देखने मिली थी और नए गाने का भी यही हाल है। इसके पोस्टर्स भी लगातार जारी हो रहा हैं। एक दिन पहले जारी हुए पोस्टर में 'साहो द गेम' की घोषणा हुई थी। कुछ दिन पहले ही एक बेहतर और बड़े अनुभव का वादा करते हुए, साहो के निर्माताओं ने नई रिलीज़ की तारीख की घोषणा की थी। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। इसके बेहतर फिनिश वर्क के लिए और वक्त लिया जा रहा है। प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। इसमें नील नितिन मुकेश भी खास रोल में हैं। जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी नज़र आएंगे। "साहो" एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यूवी क्रिएशंस इसके प्रोड्यूसर हैं। सुजीत इसके निर्देशक हैं।