साइना नेहवाल अभी बेबी की नहीं, ओलिंपिक की तैयारी में हैं बिजी
साइना ने 10 महीने का प्लान बनाया है जिसमें वे जमकर मेहनत करने वाली हैं जिससे गोल्ड घर ला सकें।
By Sudeep mishra
Edited By: Sudeep mishra
Publish Date: Tue, 14 May 2019 12:47:19 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 May 2019 01:08:18 PM (IST)

सोनी के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में बेडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप मेहमान बने हैं। दोनों को कपिल शर्मा के साथ दिल खोलकर हंसते हुए देखा जाएगा। इस जोड़ी ने अपनी सफल शादी, करियर और निजी जीवन की हर चीज के बारे में खुलकर बात की।
आगामी ओलिंपिक पर भी बात हुई, जहां तक पहुंचना और इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। साइना ने स्पष्ट रूप से प्राथमिकताएं निर्धारित कीं। जब एक दर्शक ने उनसे परिवार बढ़ाने या ओलिंपिक गोल्ड के बीच अपनी पसंद को प्रकट करने के लिए कहा, तो साइना नेहवाल ने कहा, “मैं वर्तमान में खुद को ओलिंपिक गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए प्रशिक्षण दे रही हूं और बच्चे की योजना नहीं बना रही हूं। आने वाले 10 महीने अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है।” पारुपल्ली कश्यप ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर आपके पास ‘बेबी गोल्ड’ होगा, तो आप ‘ओलिम्पिक गोल्ड’ नहीं पा सकेंगे।”
शो में आगे, पारुपल्ली कश्यप और साइना नेहवाल गीत 'हमें तुमसे प्यार कितना' को गाते नजर आएंगे। शो के दौरान यह बात भी पता चली कि ये दोनों खिलाड़ी 12 साल की उम्र से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं।