
Sanjay Dutt on Khalnayak Sequel: संजय दत्त हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्शन हाउस संजय एस दत्त प्रोडक्शंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस प्रोडक्शन की पहली हिंदी फिल्म के रूप में 'प्रस्थानम' आज रिलीज हो गई है। अब वह अगले प्रोडक्शन के लिए प्लानिंग कर चुके हैं। संजय दत्त 18 सितंबर को अपनी पॉलिटिकल ड्रामा 'प्रस्थानम' के प्रमोशन के लिए दुबई में थे और उन्होंने वहां मीडिया को बताया कि उन्होंने खलनायक (1993) की सीक्वल के लिए काम शुरू कर दिया है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर संजय दत्त की यादगार फिल्मों में से एक है।
'खलनायक' पुलिस दस्ते के प्रयास के इर्द-गिर्द घूमता है जिसे जैकी श्रॉफ का किरदार राम लीड करता है। यह दस्ता अपराधी बल्लू को पकड़ने के लिए है जिसकी भूमिका संजय दत्त ने निभाई है। चर्चा है अगली सीक्वल में बल्लू जेल से बाहर आ जाएगा और अपनी सजा काटकर राम के बेटे से मिल जाएगा। जहां संजू उनकी भूमिका निभाएंगे, उन्होंने कहा कि वह फिल्म में इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए टाइगर श्रॉफ से मिले हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे की भूमिका में टाइगर को लेना एक अच्छा आइडिया है।
.jpg)
इन सबके बावूजद गड़बड़ यह है कि संजय दत्त को अभी तक घई से फिल्म के अधिकार हासिल नहीं हुए हैं। सूत्र कहते हैं, 'कई निर्देशकों ने खलनायक की रीमेक या सीक्वल बनाने में रुचि दिखाई, लेकिन घई ने अधिकारों के साथ भागीदारी नहीं की है।
जब मिड-डे ने घई से बात की तो उन्होंने कहा, 'संजय दत्त या कुछ अन्य प्रोड्यूसर ने हमसे संपर्क किया लेकिन अभी तक किसी को भी अधिकार नहीं बेचे हैं।'
इसी बीच संजय एस दत्त प्रोड्क्शन्स के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उन्होंने फिल्ममेकर से बातचीत शुरू कर दी है। उनके मुताबिक, 'हमें उम्मीदर है कि हमें अधिकार मिल जाएंगे। कास्ट और डायरेक्टर उसके बाद डिसाइड किए जाएंगे।'