
Sanjay Dutt बॉलीवुड के सबसे चहेते और सफल सितारों में से एक है लेकिन उनकी सफर बहुत आसान नहीं रहा। उनके जीवन में कई-उतार चढ़ाव रहे। उनके इस सफर में एक शख्स एक चट्टान की तरह खड़े रहे और वह थे उनके पिता और एक्टर स्व. Sunil Dutt। 25 मई, 2005 को सुनील दत्त ने आखिरी सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि पर सुनील दत्त ने उनके साथ अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की और एक इमोशनल नोट लिखा।
वीडियो में संजय दत्त के सुनील दत्त के साथ यादगार लम्हें वाली फोटो का कम्पाइलेशन था। दोनों के साथ बिताए पलों को देखना वाकई शानदार था। इसमें कोई शक नहीं कि संजय अपने पिता के बेहद करीब थे।
उन्होंने कैप्शन में हमेशा अपने साथ खड़े रहने के लिए पिता को शुक्रिया कहा और कहा कि वह उन्हें हर दिन याद करते हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ आपके खड़े होने से मैं जानता था कि कि मुझे किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ हमेशा रहने के लिए धन्यवाद। मैं आपको आज और हर रोज याद करता हूं डैड।'
एक्टर के पोस्ट पर उनकी पत्नी मान्यता और बेटी त्रिशाला भी इमोशनल हो गई। उन्होंने वीडियो के रिस्पॉन्स में टिप्पणी दी, '15 साल, हर दिन दादाजी को याद करती हूं... काश वह यहां होते।'
मई की शुरुआत में संजय दत्त ने मां नरगिस को याद करते हुए दिल को छूने वाला नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, '39 साल हो गए जब आप हमें छोड़ कर चली गई लेकिन मैं जानता हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो। काश आप मेरे साथ आज और हमेशा होती। हर दिन आपको प्यार करता हूं और याद करता हूं मॉम।'