Sara Ali Khan shares a throwback picture: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अभी केवल दो ही फिल्मों 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' में काम किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। सारा का स्टाइल स्टेटमेंट, फैशन और कॉन्फिडेंस उन्हें पैपराजी से नहीं बचा पाता। सारा आज के बालीवु़ड जनरेशन में सबसे फिट एक्ट्रेसेस में शुमार है लेकिन एक समय था जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनका वजन 96 किलो हो गया था। PCOD नाम की बीमारी के कारण उन्हें वजन कम करना आसान नहीं था।
अभी सारा की फिट फिगर की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती है लेकिन सारा ने कुछ ही मिनटों पहले अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी मां अमृता के साथ दिख रही है। यह तब की फोटो है जब सारा का वजन ज्यादा था।
View this post on InstagramThrow🔙 to when I couldn’t be thrown🔙☠️🙌🏻🎃🐷🦍🍔🍕🍩🥤↩️ #beautyinblack
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा का पुराने फोटो का आज भी शेयर करना यह साफ बताता है कि वह अपने पास्ट को छुपाना नहीं चाहती और ना ही उन्हें उसके कोई शर्मिंदगी महसूस होती है। आज सारा फिट एक्ट्रेसेस में शुमार है।
96 किलो से 55 किलो तक आने के लिए सारा ने पूरा दम लगाकर मेहनत की। उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए। आलस छोड़ा और वर्कआउट को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना लिया।
View this post on InstagramDon’t be eye candy, be soul food 🧿🍭🔮
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
ओवरवेट होने के कारण उन्होंने अपने वर्कआउट में धीरे-धीरे चीजें आगे बढ़ाई। आज वह नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं जिसमें पिलेट्स, बॉक्सिंग और कार्डियो शामिल है।
View this post on InstagramRewrite the rules. In BOLD ✍🎤🛠 🖤🦕🤸🏻♂️#PUMADefy Trailblazer #DoYou @pumaindia
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
फिलहाल वे वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं।