Shanaya Kapoor Belly Dance: एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी कुछ समय से चर्चा में है। शनाया के एक्टिंग डेब्यू को लेकर खबरें आती रहती हैं, साथ ही ही इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल फोटो शूट्स भी छाए रहते हैं। अब शनाया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेली डांस करती हुई दिख रही है। बेली डांस सीखते हुए जो वीडियो छा रहा है उसे देखकर साफ लगता है कि वह एक्टर बनने की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। इस वीडियो को बेली डांसर और ताहिती इंस्ट्रक्टर संजना मुत्रेजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में वह ब्लैक कॉस्ट्यूम में डांस फॉर्म दिखाती नजर आ रही है। उन्हें सोलो ड्रम बीट्स पर संजना के साथ परफॉर्म करते देखा जा सकता है। संजना ने पहले अपने फॉलोअर्स को एक बूमरैंग वीडियो दिखाया था जिसमें दिखाया गया था कि वह और शनाया अपने घुटनों पर बैठकर एक स्टेप्स की प्रैक्टिस कर रहे थे।
संजना के फॉलोअर्स ने वीडियो को पसंद किया और अपने डांसिंग स्किल्स के लिए शनाया की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, 'शनाया आहह!! कपूर विरासत से अगली सनसनीखेज अभिनेत्री।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'वाह क्या परफॉर्मेंस है।'
बता दें कि संजना से शनाया के अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना भी बेली डांस सीखती हैं।
शनाया ने हाल ही में अपनी बहन जान्हवी कपूर को गुंजन सक्सेना की बायोपिक में असिस्ट किया था। गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग के लिए शनाया, जान्हवी और टीम के साथ लखनऊ गई थीं। संजय ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शनाया की तस्वीर शेयर की थी कि कैसे धूप में पसीना बहा रहे हैं। इसमें शनाया ने दुपट्टे से मुंह ढंक रखा था। उन्होंने लिखा, 'एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में 41 डिग्री में मेरी मेहनत करने वाली बेटी की शूटिंग, फिल्म इंडस्ट्री पर हार्दिक स्वागत।'
View this post on InstagramA post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on