बाॅलीवुड स्टारर मूवी ‘‘शेरशाह’’ सुर्खियों में छाई हुई हैं। कारगिल युद्ध के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं, फिल्म में कैप्टन बत्रा के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर साहिल वैद की। जब से साहिल ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार को ‘पछतावा’ करार बताया था तब से ही वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन अब अपने इस बयान को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे शेरशाह का हिस्सा बनना पसंद था। मुझे नहीं पता था कि लेख में ‘अफसोस’ शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया। मैंने कभी भी ‘शेरशाह करने का पछतावा शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे शेरशाह का बिलकुल भी अफसोस नहीं है।
शेरशाह फिल्म एवं कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में सनी का किरदार निभाने वाले साहिल वैद ने मीडिया से रूबरू होकर अपना पूरा बायान साझा किया और बताया कि वह इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर कितने खुश हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘जब मुझे आखिरकार ये कहा गया कि मैं एक दोस्त का किरदार निभाऊंगा तो मेरा बयान था कि मैं शुरू में प्रतिक्रिया दे रहा था कि यह एक छोटी भूमिका थी। मैं एक फौजी परिवार से आता हूॅं, जहां मुझे कुछ एक्शन करने को मिले। लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे शेरशाह करने का पछतावा है।
इंटरव्यू के दौरान जब साहिल से पूछा गया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली तो उन्होंने बताया कि ‘‘मेरे पास फोन आया और फिर भूमिका के लिए ऑडिशन दिया। निर्देशक ने मुझे सनी की भूमिका के लिए चुना लेकिन मैं एक सैनिक, एक फौजी की भूमिका निभाना चाहता था। फिर निर्देशक ने कहा, यह नायक के दोस्त का हिस्सा नहीं है, आराम करो, हम चाहते हैं कि आप इस हिस्से को करें, क्योंकि यह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। हम वास्तव में ऐसा कोई चाह रहे हैं जो इसे खींच सके, कोई ऐसा व्यक्ति जो पुल के दृश्य पर एक सार्थक प्रदर्शन दे, जहां वे उसे मर्चेंट नेवी से भारतीय सेना में बदल सके।’’
साहिल वैद ने बताया कि वह शेरशाह की सफलता का मजा ले रहे हैं। इस ‘अफसोस’ वाले बयान ने वास्तव में धर्मा प्रोडक्शन के लोगों की कई भावनाओं को आहत किया है। मेरे पास की फोन आए, लोग मुझसे पूछ रहे थे कि ‘आपने ऐसा क्यों कहा? और सुबह से ही मैं सुफाई दे रहा हूूॅं। इस तरह से इस पूरी बातचीत के दौरान साहिल ने यह बार-बार कहा कि उन्हें शेरशाह का हिस्सा बनना पसंद था। उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘‘मेरे इंस्टाग्राम को देखो, क्या ऐसा लगता है कि मैं अपनी भूमिका से संतुष्ट नहीं हॅूं। हां मैं एक लालची अभिनेता हूॅं, मैं सभी भूमिकाएं करना चाहता था, लेकिन यह संभव नहीं है। मैंने जो किया उसके लिए मैं बहुत खुश हूॅं क्योंकि यह फिल्म युगों-युगों तक याद रखी जाएगी। मैं फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हॅूं।