Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर आज होगा रिलीज
‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो 2007 की ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। यह स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन्स’ का रीमेक है। आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकार शामिल हैं। ट्रेलर आज रात रिलीज होगा।
Publish Date: Tue, 13 May 2025 04:53:48 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 May 2025 10:14:54 PM (IST)
आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर जल्द आएगा। (फाइल फोटो)HighLights
- आमिर खान की वापसी ‘सितारे जमीन पर’ से तय।
- जेनेलिया डिसूजा संग आमिर की नई जोड़ी।
- स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन्स’ पर आधारित कहानी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का यह सीक्वल अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है।
फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। आज रात 13 मई को इसका ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है। जेनेलिया के पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी रिस्पॉन्स दिया है।
रितेश देशमुख ने की ट्रेलर की तारीफ
- मंगलवार को रितेश देशमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर की समीक्षा साझा की। उन्होंने लिखा कि असाधारण ट्रेलर सितारे जमीन पर उनकी यह प्रतिक्रिया फैंस के उत्साह को और बढ़ा रही है। इस फिल्म को आमिर की वापसी के रूप में देख रहे हैं।
आमिर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, जिसके बाद ‘सितारे जमीन पर’ से उनकी वापसी को लेकर उम्मीदें आसमान छू रही हैं। ट्रेलर रिलीज का समय
- आमिर खान प्रोडक्शन्स ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो साझा कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि हमारे सितारे उत्साह से फट पड़ रहे हैं, क्योंकि ट्रेलर आज रात रिलीज हो रहा है।
- सितारे जमीन पर ट्रेलर आज रात 7:50-8:10 बजे जी नेटवर्क चैनलों पर और आमिर खान प्रोडक्शन्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर 8:20 बजे रिलीज होगा।
फिल्म के बारे में...
- ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्हें ‘शुभ मंगल सावधान’ के लिए जाना जाता है। फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है।
- यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन्स’ (2018) का हिंदी रीमेक है, जो न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों की कहानी को कॉमेडी और इमोशन्स के साथ पेश करती है। फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो अपनी जिंदगी में बदलाव का सामना करता है।
नए चेहरों का परिचय
- फिल्म में आमिर और जेनेलिया के साथ 10 नए कलाकारों को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें आरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है।