Soha Ali Khan वैसे तो कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, वहीं Sunny Deol भी आजकल चुनिंदा फिल्मों में ही दिखाई देते हैं और जहां तक बात दोनों के एक ही फिल्म में नजर आने की है तो ऐसा कभी-कभार ही होता है। आखिरी बार यह जोड़ी घायल के सीक्वल Ghayal Ones Again में नजर आई थी। सोहा को वैसे तो काफी शांत स्वभाव की एक्ट्रेस माना जाता है और वो इतनी जल्दी अपना आपा नहीं खोती, वहीं सन्नी देओल को गुस्सैल जट के रूप में सभी ने देखा है।
लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि यह शांत नजर आने वाली सोहा गुस्सैल दिखाई देने वाले जट सन्नी देओल को चांटा मार सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ है। यह सब हुआ घायल वन्स अगेन की शूटिंग के दौरान ही हुआ था। असल में यह एस सीन का हिस्सा था जिसमें सोहा को सन्नी देओल को थप्पड़ चांटा मारकर होश में लाना था। लेकिन गलती से सोहा ने सन्नी को कुछ ज्यादा ही जोर से चांटा मार दिया। इस घटना से वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया था।
यह सभी जानते हैं कि एक्टर्स के लिए सीन में पूरी तरह से डूबना जरूरी होता है लेकिन कई बार एक्टर्स कुछ ज्यादा ही सीन में डूब जाते हैं और ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं जो हैरान करने वाली होती हैं। घायल वन्स अगेन में सोहा अली खान एक साइकेट्रिस्ट का कैरेक्टर निभा रही थीं। सीन में सोहा को गुस्से में सन्नी देओल को थप्पड़ मारते हुए उन्हें होश में लाना था।
जब सोहा सीन कर रही थीं तब शूटिंग के दौरान वो इसमें इतनी डूब गईं कि उन्होंने जो थप्पड़ धीरे मारना था वो जोर से मार दिया। सीन में सोहा द्वारा मारे गए थप्पड़ को सन्नी सह गए और उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक की जब सोहा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी तो सन्नी ने उन्हें माफ कर दिया और सीन आगे बढ़ा।