बाॅलीवुड के बिग बी के रूप में पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को आज कौन नहीं जानता। सेट मैक्स पर सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशम’ ही है। ये फिल्म सेट मैक्स चैनल पर इतनी ज्यादा प्रसारित होती है कि हर कोई जानता है कि सूर्यवंशम सेट मैक्स पर ही आती है। इतना ही नहीं अब तो इस फिल्म को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनने लगे हैं। लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि सेट मैक्स पर सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाली मूवी सूर्यवंशम ही क्यों है? या फिर जब भी सेट मैक्स चैनल लगाया जाता है तो आमतौर पर हमें ‘सूर्यवंशम’ फिल्म ही देखने को क्यों मिलती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में
Set Max पर सूर्यवंशम ही क्यों
सेटमैक्स चैनल और सूर्यवंशम के बीच एक पूराना संबंध है। जिस कारण सेट मैक्स पर हर समय सूर्यवंशम मूवी को ही चलाया जाता है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा ने एक बार इस बारे में खुल कर बात की थी कि आखिर क्यों सूर्यवंशम को चैनल पर इतनी बार प्रसारित किया जाता था। दरअसल 1999 में अमिताभ बच्चन की डबल रोल भूमिका वाली पारिवारिक ड्रामा- ठाकुर भानुप्रताप सिंह और हीरा ठाकुर सिंह बाॅक्स ऑफिस पर कामयाबी पाने में विफल रही और इसे रिलीज होने के तुरंत बाद ही घोषित कर दिया गया।
ऐसा हुआ कि जब सूर्यवंशम सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब सेट मैक्स भी भारतीय टीवी चैनलों की लीग में एक नौसिखिया था। सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने पोस्ट किया था कि वैशाली शर्मा के अनुसार अमिताभ बच्चन की फिल्म के राइट्स 100 साल के लिए खरीदे गए थे। यूजर ने पलेटफाॅर्म पर एक विचार भी साझा करते हुए बताया कि ‘‘ सोनी मैक्स ने 100 वर्षों के लिए फिल्म के अधिकार खरीदे हैं। तो यह स्पष्ट है कि जब उन्होंने फिल्म के अधिकार खरीदे, तो इसलिए ये फिल्म बार-बार दिखाई जाती है।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि डबल रोल की भूमिका में अमिताभ बच्चन के अलावा, सूर्यवंशम में राधा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या कि यह फिल्म उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी। क्योंकि अभिनेत्री का 17 अप्रैल 2004 को गर्भवती होने के दौरान बैंगलोर के पास एक विमान दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया था