Student of the Year 2: 32 लोकेशन पर शूट हुआ है टाइगर और अनन्या का 'फकीरा...' सॉन्ग
Student of the Year 2: इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने और नीति मोहन ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। ...और पढ़ें
By Sushma BarangeEdited By: Sushma Barange
Publish Date: Sun, 05 May 2019 04:57:03 PM (IST)Updated Date: Sun, 05 May 2019 05:10:04 PM (IST)

Student of the Year 2: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब इस फिल्म का नया गाना 'फकीरा' रिलीज हो गया है। रिलीज से कुछ घंटों बाद ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 83 लाख से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर ये गाना टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
इस गाने का नाम 'फकीरा...' है और इसकी शूटिंग 32 अलग-अलग लोकेशन पर हुई है। इस गाने को कम्पोज़ किया है म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने और नीति मोहन ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में टाइगर और अनन्या का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा। इस गाने में आप सनम पुरी की मखमली आवाज सुन सकेंगे।
एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक गाना 'इश्क वाला लव' बहुत पॉपुलर हुआ था। इसी स्टाइल को रिपीट करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी टाइगर और अनन्या पर ये गाना फिल्माया गया है।