सुनील ग्रोवर को 'गब्बर इज बैक' से है उम्मीदें
स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को उम्मीद है कि फिल्म 'गब्बर इज बैक' से उनके लिए फिल्म जगत के दरवाजे खुलेंगे।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 17 Apr 2015 06:45:34 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Apr 2015 06:50:24 PM (IST)
स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को 'कॉमेडी विथ कपिल' में 'गुत्थी' के किरदार खासी चर्चा मिली, अब जल्द ही वे बड़े परदे पर नजर आएंगे। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म के माध्यम से उनके लिए फिल्म जगत के दरवाजे खुलेंगे।
फिल्म 'गब्बर इज बैक' को कृष ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रोडक्शन संजय लीला भंसाली और 'वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स' के बैनर तले हुआ है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।
वर्ष 2002 में तमिल फिल्म आई थी 'रमन्ना' इसी फिल्म का रीमेक है फिल्म 'गब्बर इज बैक"। इसमें अक्षय कुमार को भ्रष्टाचार के दुश्मन के तौर पर पेश किया गया है। सुनील ग्रोवर ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया 'मैं फिल्म में एक पुलिसमैन का किरदार निभा रहा हूं मगर यह एक निगेटिव रोल नहीं है। जब मुझे यह रोल ऑफर किया गया तो मैंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी थी।'