मिलिए 'कबीर सिंह' की 'काम वाली बाई' से, जिसने दो सीन में ही इम्प्रेस कर दिया
खूब मोटी मेड का रोल करने वाली यह एक्ट्रेस असल में इतनी मोटी नहीं हैं।
By Sudeep mishra
Edited By: Sudeep mishra
Publish Date: Thu, 27 Jun 2019 10:32:47 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Jun 2019 10:53:55 AM (IST)

Kabir Singh हिट हुई तो उसका फायदा एक और एक्टर को मिल रहा है। बात हो रही है कबीर सिंह की मेड की।ट्रेलर में भी झलक दिखाई गई थी कि शाहिद कपूर अपने घर में काम करने वाली मेड के पीछे भागते हैं। यह सीन इतना मजेदार है कि सबको हंसा जाता है। सीन ने इस 'काम वाली बाई' को भी मशहूर कर दिया है। 'मेड' का रोल करने वाली इस एक्टर की असल जीवन की तस्वीर अगर आप देखेंगे तो वाकई चौंक जाएंगे।
इस एक्ट्रेस का नाम है विनिता खरात। और यकीन मानिए वे जितनी इस फोटो में दिख रही हैं, उससे भी दुबली हैं। माना जा रहा है कि उन्हें अब बड़े और अच्छे रोल मिलना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में केवल दो सीन से उन्होंने ध्यान खींचा है।
बता दें कि इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वर्ल्डकप के मैचेस और 'ए' सर्टिफिकेट जैसी अड़चनें भी इसे रोक नहीं पाईं। मंगलवार तक शाहिद की फिल्म की कुल कमाई 104.90 करोड़ रुपए हो गई है। देखने वाले भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। Kabir Singh को भारत में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें सारे वो गुण देखे जा रहा हैं जो एक हिट फिल्म में होना चाहिए। इसकी हफ्तेभर की कमाई 125 करोड़ हो सकती है। 150 करोड़ तो यही आसानी से पार करती दिख रही है, टारगेट 200 करोड़ का है।
बता दें कि 'कबीर सिंह' दो साल पहले रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।