Kartik Aaryan, Ananya Panday और Bhumi Pednekar लगभग दो महीने से लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म Pati Patni Aur Woh के शूट पर हैं। सेट से तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। अब इसी सेट से कार्तिक ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एक मेहमान है जो सेट पर अचानक पहुंच गया था। कार्तिक ने इसका चेहरा नहीं दिखाया फिर भी सभी उन्हें आसानी से पहचान पा रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है 'आज शूट करने के लिए स्पेशल मेहमान आई हैं। अंदाजा लगाइए कौन है जो चिंटू त्यागी के साथ लुका छुपी खेल रहा है।' सोशल मीडिया पर लोग मान रहे हैं कि यह कोई और नहीं ... कृति सनोन हैं, जिन्हें इस फिल्म में कैमियो के लिए बुलाया गया है। कार्तिक और कृति ने साथ में 'लुका छुपी' की थी जो हिट रही थी। वैसे इसका मजेदार जवाब अनन्या ने दिया है। अनन्या पांडे ने कहा है 'मैं सेट पर नहीं थी तो आपने किसी और के साथ शूट कर लिया, दिलदार पति हैं आप'। इस फिल्म में अनन्या ही कार्तिक की पत्नी का रोल कर रही हैं।
बता दें कि हाल ही में कार्तिक और अनन्या पांडे ने लखनऊ घूमा था और लोकल फूड चखा था। उन्होंने मशहूर कुल्हड़ वाली चाय भी पी। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आई थी। उनके मेकअप आर्टिस्ट ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेअर की थी। कार्तिक इस फिल्म में 'चिंटू त्यागी' का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में भूमि भी हैं। भूमि ने अपने किरदार से लोगों को मिलवाया दिया है। उनके किरदार का नाम वेदिका है। इस लुक में उन्होंने अपना चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन फोटो पर लिखा 'ये लड़की चक्का जाम करवा दे'।
Pati Patni Aur Woh ये 1978 में इसी नाम से रिलीज हुई बीआर चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है। बीआर फिल्म्स और टी-सीरीज मिलकर इसे बना रहे हैं। निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। इसमें भूमि ने एक शहरी लड़की का रोल किया है। 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग तीन महीने पहले शुरू हुई।
मुदस्सर ने इससे पहले 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। यूं तो इसकी रिलीज डेट भी काफी पहले तय हो चुकी थी। पहले इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा रहा था और तारीख थी 10 जनवरी 2020। अब यह इसी साल 6 दिसंबर को यह सिनेमाघरों में आ जाएगी।
Posted By:
- Font Size
- Close