Shraddha Kapoor ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। 'आशिकी 2', 'एक विलेन', 'बागी', 'स्त्री', 'छिछोरे' से लेकर 'साहो' जैसी शानदार फिल्मों में काम करने वाली श्रद्धा कपूर के लिए वह समय गुजारना बहुत कठिन था जब उनके पापा शक्ति कपूर कास्टिंग काउच के स्टिंग ऑपरेशन में घिर गए थे। श्रद्धा कपूर की उम्र उस समय 18 साल थी जब उनके पिता शक्ति कपूर का नाम कास्टिंग काउच में आया था। साल 2005 में हुए स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर को फिल्मों में रोल दिलाने के बदले एडवांटेज लेने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद किया गया था।
श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस घटना का असर उन पर क्या पड़ा। श्रद्धा ने टीओआई से इंटरव्यू में कहा था, 'मैं बहुत दुखी थी और खूब रोई थी। तब मेरी उम्र ज्यादा नहीं थी और नहीं जानती थी कि इन्फॉर्मेशन को कैसे फिल्टर किया जाता है। उस समय हम सभी को साथ रहना था। जब लोग उनके बारे में गलत बोलते थे तो मैं और भी दुखी हो जाती थी। आखिरकार वे वह मेरी पिता हैं। जितना मैं और मेरा परिवार उन्हें जानता है, उतना कोई नहीं जानता। मेरे किसी भी करीबी, यहां तक मेरे दोस्त या कुत्ते के बारे में भी कोई गलत बोलता है तो मुझे बुरा लगता है।'
उन्होंने यह भी कहा, 'जब मेरा जन्म हुआ तब मेरे पिता का काम बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन मेरी मां मुझे कहती थी कि मैं उनकी जीवन का लकी मस्कट थी और मेरे जन्म के बाद स्थिति और बेहतर हुई। मेरे पिता हमेशा मुझे पेम्पर करते थे। निजी जिंदगी में मेरे लिए वह बहुत प्रोटेक्टिव है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में मुझे स्पेस देते हैं।'
बता दें कि जब स्टिंग ऑपरेशन का टेप 2005 में जारी हुआ था तो पूरी इंडस्ट्री में हंगामा हो गया था। लेकिन शक्ति कपूर का दावा था कि टेप फर्जी है और उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनके फिल्मों में काम करने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस विवाद पर उन्होंने माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, 'मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री से माफी मांगता हूं। मेरे सभी बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया'।