Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने अब अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सर्बियन एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने एंगेज होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। एक घुटने पर बैठकर हार्दिक पांड्या ने अपनी प्यार का इजहार किया और नताशा स्टेनकोविक को खूबसूरत रिंग के साथ प्रपोज किया। जब हार्दिक और नताशा ने क्यूट प्रपोजल के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए तो पूरा वर्चुअल वर्ल्ड देखता रह गया। नताशा वैसे भी सोशल मीडिया पर अपने Hot Photos के कारण चर्चा में रहती है।
View this post on InstagramForever yes 🥰💍❤️ @hardikpandya93
A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
कई लोग जानते होंगे कि नताशा टीवी शोज और फिल्मों में डांस परफॉर्मेंस दे चुकी है। वहीं कई लोग उन्होंने सोशल मीडिया से जानते हैं। सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस की काफी फैन फॉलोइंग है जो कि उनके शानदार फोटोज और अपलोड्स के कारण है।
नताशा बीच पर तस्वीरें खिंचवाना पसंद करती है और फैन्स के साथ खूबसूरत और बोल्ड फोटोज शेयर करती है। यहां ऐसी ही उनके कुछ शानदार फोटोज हैं जो कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं।
View this post on Instagram#tb #mauritius #needavitaminsea 🙄😫
A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
बता दें कि नताशा ने साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 2014 में वह बादशाह के म्यूजिक वीडियो बंदूक में दिखीं थी। बाद में इसी साल बिग बॉस में हिस्सा लिया था। उन्हें लोकप्रियता बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लेने के बाद मिली जहां वह घर में एक महीने रूकी थी। वे बादशाह के डीजे वाले बाबू गाने में नजर आई थी।
View this post on InstagramA post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
साल 2016 में सौरभ वर्मा की 7 ऑवर्स टू गो में काम किया। फिल्म में उन्होंने एक पुलिस की भूमिका निभाई थी। साल 2017 में उन्होंने फुकरे रिटर्न्स के गाने मेहबूबा में डांस कर सबको दीवाना बनाया था। साल 2018 में उन्होंने आनंद एल राय की जीरो में केमियो किया था।
View this post on InstagramA post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
नताशा ने पिछले साल 2019 वेब सीरीज द हॉलीडे में काम किया था। वह अली गोनी के साथ नच बलिये 9 में दिखाई दी थी।
View this post on InstagramA post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
नताशा ने नच बलिये 9 में थर्ड रनरअप बनीं थी।
View this post on Instagram🎶That I'm no sweet dream, but I'm a hell of a night🎶 #halsey #❣️
A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on
View this post on InstagramA post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on