पंचायत ने रचा इतिहास, Waves 2025 में अवॉर्ड पाने वाली पहली वेब सीरीज
मुंबई में 1-4 मई 2025 तक आयोजित WAVES समिट में वेब सीरीज पंचायत को क्षेत्रीय कहानियों की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया जाएगा। 'मेकिंग ऑफ पंचायत' सत्र में कलाकार हिस्सा लेंगे। समिट में 90 देशों के प्रतिनिधि, क्रिएटर्स और स्टार्टअप शामिल होंगे। यह आयोजन सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाएगा।
Publish Date: Thu, 01 May 2025 03:47:31 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2025 03:47:31 PM (IST)
पंचायत को मिलेगा सम्मान। (फाइल फोटो)HighLights
- पंचायत को WAVES 2025 में मिलेगा विशेष सम्मान '
- मेकिंग ऑफ पंचायत' सत्र में कलाकार होंगे शामिल
- आयोजन का उद्देश्य क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देना
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Waves Summit 2025: मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई 2025 तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में टीवीएफ की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत इतिहास रचेगी।
यह सीरीज क्षेत्रीय कहानियों को डिजिटल मंच पर नए रूप में प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित की जाएगी। इस सम्मान के लिए तीसरे दिन विशेष सत्र ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ आयोजित होगा, जिसमें मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक हिस्सा लेंगे।
पंचायत: ग्रामीण भारत की कहानी
- पंचायत एक शहरी इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश के सुदूर गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत सचिव की कम वेतन वाली नौकरी में अपनी जगह बनाता है।
- गांव की संस्कृति से अनजान अभिषेक का सफर हास्य, भावनाओं और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण है। नीना गुप्ता (मंजू देवी, प्रधान), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे), फैसल मलिक (प्रहलाद पांडे, उप-प्रधान) और चंदन रॉय (विकास शुक्ला) जैसे कलाकारों ने सीरीज को जीवंत बनाया है। यह सीरीज ग्रामीण भारत की सादगी और जटिलताओं को प्रभावी ढंग से दर्शाती है।
WAVES 2025: वैश्विक मंच, भारतीय विरासत (Panchayat Web Series)
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित WAVES 2025 का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करना और क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देना है। “कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज” की टैगलाइन के साथ समिट में 90 से अधिक देशों के 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300+ कंपनियां और 350+ स्टार्टअप हिस्सा लेंगे।
- इसमें 42 प्लेनरी सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास होंगे। पंचायत का सम्मान इस आयोजन की रचनात्मकता और सांस्कृतिक समृद्धि को रेखांकित करता है।