जिस काम से बनी पहचान, उसी काम से किया इंकार
फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लिओनी ने लव-मेकिंग सीन करने से इंकार कर दिया ।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 15 Apr 2015 07:14:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Apr 2015 02:56:39 PM (IST)

फिल्म 'एक पहेली लीला' में परदे के पीछे से एक रोचक बात निकलकर सामने आई है। सनी लिओनी आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जानी जाती है। मगर अपने को-स्टार मोहित अहलावत के साथ यह शांत व्यवहार कहीं खो गया था। जबकि फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है। दोनों के बीच एक इंटेंस लवमेकिंग सीन भी है।
जानिए : ऑपरेशन के बाद पहली बार कहां दिखे रणवीर सिंह
सूत्र ने बताया, 'दोनों लगातार एकदूसरे को मूर्ख मानकर चल रहे थे। मोहित को सेट पर हमेशा गर्म मिजाजी के लिए जाना जाता है। सेट पर जहां सभी सनी को पैम्पर करने में लगे थे वहीं मोहित उन्हें लगातार नजर अंदाज कर रहे थे। यह बात आखिर तक नहीं सुधरी। जब लव मेकिंग सीन को शूट करने की बारी आई तो दोनों ने ही हाथ खड़े कर दिए।'
देखें तस्वीर : कुणाल ने उतारी तो शर्ट तो शरमा गईं सोहा अली खान
सूत्र ने बताया, 'सनी बिलकुल भी इस लव मेकिंग सीन को नहीं करना चाहती थी, वहीं मोहित ने भी इन्कार कर दिया था।'
'यह सबकुछ फिल्म के डायरेक्टर बॉबी खान के सामने ही हुआ। इस बात को बढ़ता देख सनी के हसबैंड ने सुझाव दिया कि वो खुद मोहित अहलावत की जगह बॉडी डबल के रूप सीन करने के लिए तैयार हैं। सनी के हसबैंड डेनियल वेबर ने भी फिल्म में एक कैमियो किया है। आखिरकर यह सीन मोहित के किरदार की जगह सनी और उसके हसबैंड के साथ फिल्माया गया।'