Avatar 2 Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर कमाई के हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। अवतार ने कमाई के मामले में कई शानदार फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अवतार ने 1 बिलियन यानी करीब 8,28 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। बता दें कि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर कमाई के मामले में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अवतार 2 अमेरिका के बाहर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अभी तक करीब 5,481 करोड़ की कमाई कर ली है। चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी के बाद भी फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई कर ली है।
अवतार ने यूएसए और कनाडा में अब तक करीब 2,428 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। अमेरिका के लिए भारत टाॅप 5 नाॅन अमेरिका मार्केट में शामिल हो चुकी है। भारत में अवतार को लेकर काफी क्रेज है। फिल्म ने भारत में अब तक 324 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि अवतार द वे ऑफ वाटर की ओपनिंग भी काफी शानदार रही थी। इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही थी। सिर्फ हिंदी भाषा में ही अवतार जल्द ही 2100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
जिस तरह से फिल्म कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जेम्स कैमरून एक बार फिर से अपनी ही अवतार का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अवतार 2 में सैम वर्थिंगटन, जो साल्डाना, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, केट विंसलेट, विन डीजल और सिगौरनी व्हिवर जैसे स्टार्स ने काम किया है।