बॉलीवुड अभिनेता अनुपम श्याम ने रविवार शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे और उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इस वजह से उनकी मौत हो गई। उन्होंने लगान और मंगल पांडे: द राइजिंग जैसी फिल्मों में आमिर खान के साथ काम किया था। उनकी मौत के बाद उनके भाई अनुराग ने कहा है कि अगर आमिर खान ने उनका फोन उठाया होता तो शायद आज अनुपम जिंदा होते। उन्होंने बताया कि आमिर ने उन्हें कर्ज देने की बात कही थी, लेकिन बाद में आमिर ने अनुपम के फोन उठाना बंद कर दिया था।
एक इंटरव्यू में, अनुपम श्याम के भाई ने आमिर खान को 'भौतिकवादी' बताया और कहा कि अगर आमिर ने अपना वादा पूरा किया होता तो अनुपम अभी भी हमारे बीच होते।
मरने के बाद आप क्या लेकर जाओगे
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अनुपम ने कहा, "ये बड़े लोग, जो बड़े ब्रांड माने जाते हैं, अपने लोगों की मदद क्यों नहीं कर सकते? क्या लेकर आए थे, क्या लेकर जाएंगे। हम सिर्फ अपने लोगों की मदद क्यों नहीं कर सकते, जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से बाहर दिख रहे हैं और सरकार से मदद की भीख मांग रहे हैं? बहुत सारे अभिनेता, कोरियोग्राफर और अन्य तकनीशियन हैं, जो बहुत मुश्किल में हैं और हमारे बड़े लोग आंखें बंद कर बैठे हैं।”
आमिर के फोन न उठाने पर आहत हुए थे अनुपम
अनुराग ने कहा कि जब आमिर ने उनके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, तो उनके भाई 'आहत' हुए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि 'रहने दो'। उन्होंने आमिर के बारे में कहा, "उनकी सोच उनको मुबारक और आदमी को इतना भौतिकवादी नहीं होना चाहिए। वह अपनी राय के हकदार हैं, लेकिन मुझे लगता है कि किसी को इतना भौतिकवादी नहीं होना चाहिए। अगर आमिर खान ने मेरे भाई से किया वादा निभाया होता तो अनुपम आज जिंदा होते। उनके अपने ने उनका साथ नहीं दिया, जिन पर उन्होंने भरोसा किया, उन्होंने उनकी मदद नहीं की।
किडनी की बीमारी से पीड़ित थे अनुपम
अनुपम श्याम पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनकी मौत से कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें विलेन की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। टीवी शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2 के जरिए उन्होंने भारत के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।