Actor Puneeth Rajkumar hospitalized दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार को हार्टअटैक के बाद निधन हो गया है। अभिनेता पुनीत राजकुमार को बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता Puneeth Rajkumar को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि वो आज सुबह जिम में कसरत करने गए थे, जहां वर्जिश के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें फौरन अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर कुछ नहीं कर सके। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Prime Minister Narendra Modi condoles the sudden demise of Kannada actor Puneeth Rajkumar
"The coming generations will remember him fondly for his works and wonderful personality," says PM. pic.twitter.com/F86wAQJozl
— ANI (@ANI) October 29, 2021
पुनीत राजकुमार 46 वर्ष के थे और वो वेटरन एक्टर राजकुमार के बेटे थे। पुनीत को आखिरी बार ‘yuvarathnaa’ में देखा गया था। इस फिल्म को साल की शुरुआत में रिलीज किया था। Puneeth Rajkumar के अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर मिलते ही अभिनेता शिवराज कुमार की बेटी निवेदिता अस्पताल पहुंची। इसके अलावा सुपर स्टार रविचंद्रन और निर्माता जयन्ना और केपी श्रीकांत भी अस्पताल में मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर कई खबरें चलने के बाद कर्नाटक के मंत्री अश्वथ नारायण ने पुनीत राजकुमार के निधन की पुष्टि की।
Karnataka Min Dr CN Ashwathnarayan confirms & condoles the demise of Kannada actor Puneeth Rajkumar (in pic)
"He had accomplished immensely from early age. It is difficult to believe that he, who has always been backbone of constructive programs, is no more." reads his statement pic.twitter.com/b4sTdNAB5J
— ANI (@ANI) October 29, 2021
पुनीत राजकुमार को दिल का दौरा
इसके अलावा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई Puneeth Rajkumar के परिवार के भी करीबी हैं। अभिनेता Puneeth Rajkumar के अस्पताल और घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं अस्पताल के बाहर Puneeth Rajkumar के प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई है।
https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=1c2d4944-78a5-4879-8d86-e84819f2f68a