'पप्पू कंघी' के रोल से मशहूर हुए रज्जाक खान की मौत
उन्हें तुरंत बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 01 Jun 2016 02:29:05 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jun 2016 02:41:59 PM (IST)
अमिताभ बच्चन अौर गोविंदा की हिट कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में 'पप्पू कंघी' का रोल कर मशहूर एक्टर रज्जाक खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
रज्जाक खान को बुधवार दोपहर 12.30 बजे जबरदस्त हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे का नाम आजाद है जो क्रोएशिया में काम करते हैं, इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के घर आई खुशी
रज्जाक ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्होंने शाहरुख खान की 'बादशाह' में भी 'माणिकचंद' का किरदार निभाया था। उनकी फिल्मों की लिस्ट में 'हैलो ब्रदर', 'जोरू का गुलाम', 'क्या कूल है हम' शामिल हैं।
इस एक्टर ने 'रूप की रानी चोरों का राजा' से डेब्यू किया था। यह फिल्म 1993 में आई थी।