शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री Rashi Khanna, शूटिंग के लिए पहुंची गोवा
गोवा शूटिंग के बारे में राशी का मानना है कि इस तरह की सीरिज के लिए शूटिंग करना मेरे लिए बहुत ही आनंददायक रहा है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 10 Apr 2021 06:03:24 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Apr 2021 06:03:24 PM (IST)

अभिनेत्री राशी खन्ना निर्देशक राज और डीके की थ्रिलर सीरिज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस सीरिज में उनके साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपती नजर आयेंगे। लगातार एक के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त, राशी खन्ना अब इस सीरिज के दूसरे शेड्यूल के लिए गोवा पहुंच चुकी हैं। स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने दो बार कोविड -19 का टेस्ट करवाया है और चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रही हैं।
सीरिज के पहले शेड्यूल के दौरान राशी और इससे जुड़ी कास्ट काफी एंजॉय करते हुए नजर आए। सेट से जुड़े बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को काफी एंटरटेन भी किया। गोवा शूटिंग के बारे में राशी का मानना है कि इस तरह की सीरिज के लिए शूटिंग करना मेरे लिए बहुत ही आनंददायक रहा है।
मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दूसरा शेड्यूल भी रोमांच से भरपूर होगा। राज एंड डीके द्वारा निर्देशित किए जाने का अनुभव शानदार है और शाहिद और विजय जैसे सितारों के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं। बंगाल टाइगर (2015), सुप्रीम (2016), जय लव कूश (2017), थोली प्रेमा (2018), इमाइका नोडीगल (2018), वेंकी मामा (2019), प्रति रोजू पांडागै(2019),जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद अभिनेत्री राशी खन्ना आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में तुगलक दरबार, मेथवी, ब्रह्मम और थैंक यू का नाम शामिल है।