Bharti Singh: ‘मैं बहुत रोती हूं…’ भारत-पाक तनाव के बीच फैंस के निशाने पर आई भारती सिंह की प्रतिक्रिया
Bharti Singh: फैंस भारती सिंह से इसलिए खफा थे, क्योंकि जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात थे, तब वे थाईलैंड में थी। फैंस को लगा कि भारती वहां टूरिज्म करने गई हैं, लेकिन कॉमेडियन ने साफ किया कि वे काम के सिलसिले में वहां गई थीं।
Publish Date: Mon, 12 May 2025 02:23:40 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 May 2025 02:23:40 PM (IST)
वीडियो में भावुक भारती सिंह।एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Bharti Singh)। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए तनाव के बीच प्रसिद्ध हास्य कलाकार भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) अचानक फैंस के निशाने पर आ गई। दरअसल, भारत-पाक तनाव के समय से भारती थाईलैंड में हैं।
जब उन्होंने अपनी कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली तो फैंस भड़क गए। आरोप लगाया कि ऐसे समय में जब अमृतसर में उनका परिवार मुश्किल में है, भारती सिंह विदेश में गुलछर्रे उड़ा रही हैं।
फैंस ने किया ट्रोल, तो भारती ने दिया इमोशनल जवाब
- भारती ने अपनी ताजा पोस्ट में स्पष्ट किया कि उनका परिवार सुरक्षित है और वे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से फर्जी खबरें न पढ़ने या न फैलाने का भी आग्रह किया।
- भारती ने कहा कि वह काम के सिलसिले में थाईलैंड में हैं। यह पूर्व में किया गया कमिटमेंट है अंतिम समय में रद्द नहीं किया जा सकता है। अपने YouTube चैनल पर व्लॉग में भारती सिंह भावुक हो गईं।
- उन्होंने कहा कि उन्हें 'आपको अपने परिवार के अमृतसर में रहने के दौरान थाईलैंड में होने पर शर्म आनी चाहिए' और 'देश में तनाव है और आप थाईलैंड में घूम रहे हैं' जैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं।
- उन्होंने कहा, हां, शहर और देश उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। लेकिन मेरा परिवार सुरक्षित है... मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है... भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र है और इसे कोई हिला नहीं सकता।
- भारती ने आगे लिखा- जब मैं आपकी टिप्पणियां पढ़ती हूं, तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो। मैं सभी को स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं।
भारती ने बताया कि हमारी 10 दिनों की शूटिंग थी और हमने 3-4 महीने पहले इस प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसमें बहुत सारी तैयारी की गई है, और आखिरी समय में किसी को छोड़ देना प्रोफेशन नहीं है।
बकौल भारती, मैं तनाव में आ जाती हूं और बहुत रोती हूं... और कठोर टिप्पणियां मुझे प्रभावित करती हैं। मैं उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती क्योंकि आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं।
एक बार फिर, मैं कहना चाहती हूं कि मुझे अपने देश और अपनी सरकार पर भरोसा है। यह मेरा परिवार है जो मुझे कठिन समय के बीच काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, क्योंकि शो को चलते रहना चाहिए।