एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17 Grand Finale Live: टेलीविजन के रियलिटी शो बिग बाॅस 17 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। फिनाले में टाॅप 5 की लिस्ट में अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जब बिग बॉस 17 का विनर अनाउंस किया जाएगा। आज रात इन टॉप 5 में से किसी एक के सिर पर विजेता का ताज सजेगा। शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
आखिरकार बिग बाॅस 17 को अपना विनर मिल ही गया है। मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की है। जिस पल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वह आ ही गया।
मुनव्वर फारूकी के लिए लोगों में क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस सीजन के विजेता वे ही बनेंगे। फैंस की मुराद पूरी हुई और बिग बाॅस 17 की ट्राॅफी मुनव्वर ने अपने नाम की। टाॅप 2 में आकर मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को मात देकर जीत हासिल की है। मनारा चोपड़ा तीसरे नंबर पर, अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवें नंबर पर रहे।
मुनव्वर फारूकी ने बिग बाॅस 17 को जीतकर इतिहास रच दिया है। BB17 ट्राॅफी के साथ-साथ उन्हें 50 लाख रुपये कैश प्राइज मनी और हुंडई क्रेटा गाड़ी मिली है। मुनव्वर के साथ-साथ उनके घरवाले भी काफी खुश हैं।
🚨 BREAKING & EXCLUSIVE!#MunawarFaruqui is the WINNER of #BiggBoss17
Retweet 🔃 If Happy!!!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
मनारा चोपड़ा बिग बाॅस 17 के ग्रैंड फिनाले से बाहर हो चुकी हैं। अब मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार फिनाले की रेस में बचे हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन इस सीजन का विनर होगा।
#BiggBoss17 Set is ready for Media Interviews pic.twitter.com/OUKdCXxCvf
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
लंबे इंतजार के बाद बिग बाॅस 17 को अपने टाॅप 2 मिल गए हैं। हाल ही में मनारा चोपड़ा घर से एविक्ट हो गई हैं। अब इस सीजन की ट्राॅफी अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक अपने घर लेकर जाएगा। सलमान खान कुछ ही समय में विनर के नाम की घोषणा करेंगे।
TOP-2 of #BiggBoss17
Comments - WHO WILL WIN?#BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
इस समय बिग बाॅस 17 के फिनाले शो को 2.7 करोड़ लोग लाइव देख रहे हैं। यह अपने आप में ही काफी बढ़ा आंकड़ा है। हर किसी को इंतजार है कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया जाए। बस कुछ ही देर में इस सीजन को अपना विनर मिल जाएगा।
Salman Khan says he is 'SHOCKED' with Ankita Lokhande’s eviction. He says he was expecting her to be the winner of the show.
What are your opinions?
Retweet 🔃 HAPPY!!!
Like ♥️ SHOCKED 🥺🥺#BiggBoss_Tak #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
सलमान खान के शो से अंकिता लोखंडे बाहर हो चुकी हैं। इस एविक्शन से हर कोई हैरान है। अंकिता के फैंस को इस अनाउंसमेंट से बढ़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं, सलमान खान भी इससे काफी शाॅक्ड हैं। एक्टर, अंकिता को टाॅप 2 में देखना चाहते थे।
Same Consolation Prize for #AnkitaLokhande just like last year for #PriyankaChaharChoudhary
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
आज बिग बाॅस 17 का ग्रैंड फिनाले होने के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी का जन्मदिन भी है। ऐसे में उनके फैंस और फैमिली उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस सीजन को जीत जाएं। मुनव्वर की बहन भी उनको विनर बनते देखना चाहती हैं।
कुछ ही देर में बिग बाॅस 17 को अपना विनर मिलने वाला है। इसी बीच शो को अपने टाॅप 3 मिल चुके हैं। अंकिता लोखंडे भी बिग बाॅस फिनाले रेस से बाहर हो चुकी हैं। अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी टाॅप 3 बने हैं।
TOP-3 of #BiggBoss17
Kaun jeetega #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
बिग बाॅस 17 का फिनाले इस समय जारी है। वहीं, टाॅप 5 में से एक कंटेस्टेंट कम हो गया है और इस सीजन को अपने 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। अरुण माशेट्टी फिनाले रेस से बाहर हो गए हैं। शैतान मूवी स्टारकास्ट अजय देवगन और आर माधवन, अरुण को अपने साथ घर के बाहर लेकर आए हैं।
CONFIRMED! There will be LIVE VOTING between Top-2 of #BiggBoss17
Be READY with multiple devices to vote on JioCinema!!! One last time. #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
बिग बाॅस 17 के होस्ट सलमान खान स्टेज पर पहुंच चुके हैं। टाॅप 5 कंटेस्टेंट की सीजन जर्नी दिखाई गई। टाॅप 5 कंटेस्टेंट की फैमिली भी फिनाले शो में पहुंची है। इतना ही नहीं, विक्की जैन की मां यानी अंकिता लोखंडे की सास भी दिखाई दीं। सलमान ने भी उनके खूब मजे लिए।
Salman Khan teases Vicky's mother on the stage. Asked about her statement and also how she feels about the Ankita bahu in FIANLE. #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
अक्टूबर से बिग बॉस 17 की शुरुआत हुई है। साढ़े तीन महीनों के बाद आखिरकार इस शो को अपना विजेता मिल जाएगा। रविवार रात बिग बाॅस 17 के विजेता की अनाउंसमेंट की जाएगी। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी काफी ड्रामा देखने को मिले हैं।
As per the report, the winner of the Bigg Boss 17 will get a whopping prize money of Rs. 50 lakhs and a luxury car, a new Hyundai Verna.
If there's a suitcase (money bag) task, then it will be deducted from the winner's prize money.#BiggBoss_Tak #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
इस बार शो में टीवी सेलेब्स के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल हुए हैं। 17 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ यह शो इस बार दिल, दिमाग और दम की थीम पर रखा गया था। बिग बाॅस ने इस बार साफ-साफ कह दिया था कि वे पक्षपात करेंगे।
After Ayesha Khan refused to perform, at the last minute, the makers planned a Munawar & Mannara performance.
Here's PROMOpic.twitter.com/ORfPOYJtY6
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
शो में कई सेलेब्स की पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है। शो का हर एक दिन काफी बदलाव के साथ शुरू हुआ है, जिसके कारण दर्शकों के दृष्टिकोण में भी बदलाव देखने को मिले हैं। शनिवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट को उनकी जर्नी दिखाई गई।
टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए बिग बाॅस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट भी आए। इस बार का ग्रैंड फिनाले 6 घंटे चलने वाला है। यह शाम 6 बजे शुरू होगा और रात 12 बजे विनर की अनाउंसमेंट की जाएगी।