
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बाॅस 17 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी का रिश्ता शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में रहा है। पहले तो दोनों साथ में गेम खेलते दिखाई दिए थे, लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। हालांकि, कई बार दर्शकों को ये लगा है कि दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है। लेकिन आयशा खान के बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद से मुनव्वर-मनारा की दोस्ती में खटास आ गई। इस बात से परेशान होकर कई बार मनारा को लड़ते देखा गया है।
वहीं, अब हाल ही में फैमिली वीक में मनारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा उनसे मिलने पहुंची थीं। अब बिग बाॅस के घर से बाहर आने के बाद मिताली हांडा ने मीडिया से बातचीत में काफी कुछ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि मनारा, मुनव्वर के लिए क्या फील करती हैं। एक बातचीत के दौरान मिताली ने कहा, "जब मैं फैमिली वीक में बिग बाॅस के घर गई थी, तो ये प्वाइंट लोगों ने वहां उठाया था। वह सलमान सर को पहले ही क्लियर कर चुकी हैं कि वह मुनव्वर फारुकी को एक दोस्त के तौर पर पसंद करती हैं, उससे ज्यादा उनके मन में कुछ नहीं है।"
"इससे ऊपर प्यार-व्यार वाला कोई सीन नहीं है। जब भी कोई उसे ये बोलता है कि मुनव्वर से बात मत कर, तो वह सुनती नहीं है और मुनव्वर को जब भी उसकी जरूरत होती है, तो वह उसके साथ खड़ी होती है। मुझे लगता है कि हम अपनी आम लाइफ में भी यही करते हैं कि जब हमारे दोस्तों को जरूरत होती है, तो हम उनके साथ खड़े होते हैं। उसका स्टैंड बहुत ही क्लियर है। जब मैं घर में थी, तब भी मैंने लोगों को यही कहा था कि मेरी बहन की लाइफ की लिस्ट बहुत क्लियर है और उसे हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है। उसको मुनव्वर में मिताली से ऊपर कुछ नहीं दिख रहा है।"