सालों पहले टीवी पर हैंडवॉश का एक विज्ञापन आया था, जो कि काफी पॉपुलर हुआ था। इस विज्ञापन में एक लड़की बंटी नाम के लड़के से कहती है कि तेहरा साबुन स्लो है क्या ? इसके बाद उसे हैंडवॉश का इस्तेमाल करने की सलाह देती है। यह विज्ञापन आने के बाद लोग आज भी बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या ? वाले अंदाज में एक दूसरे का मजाक बनाते रहते हैं। इस विज्ञापन में यह डायलॉग बोलने वाली क्यूट लड़की टीवी एक्ट्रेस और मॉडल बन चुकी है। इसका नाम है अवनीत कौर। यहां हम उनके बारे में बता रहे हैं।
अपनीत अपनी क्यूटनेस के बाद अब हॉटनेस के चलते सुर्खियों में है। उन्होंने हाल ही में बहुत ही शानदार फोटोशूट कराया है। अवनीत की लेटेस्ट तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज दिखा है।
इस फोटोशूट में बोहद हॉट नजर आ रही हैं। और अब यब कहा जा सकता है कि बचपन में बेहद क्यूट और प्यारी सी नजर आने वालीं अवनीत कौर अब इंटरनेट सेंशन बन चुकी हैं।
अवनीत के करियर की बात करें तो वह एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। उन्होंने अब तक कई शो में काम किया है। उन्होंने टीवी शो 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' में प्रिंसेज यास्मिन का रोल किया था।
अलादीन के अलावा अवनीत 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' में भी नजर आईं थी। यहीं से उनका करियर शुरू हुया था। उन्होंने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब वह 20 साल की हो चुकी हैं।
उन्होंने बचपन में कई सीरियल्स में भी काम किया है। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' में भी अवनीत कौर के अभिनय की तारीफ हुई थी। मर्दानी फिल्म में अवनीत मीरा के रोल में दिखीं थीं।